विराट कोहली का दोहरा शतक-601 पर पारी घोषित, अफ्रीका की लड़खड़ाती शुरुआत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है जिसमें विराट कोहली ने जबरदस्त खेलते हुए दोहरा शतक जमा दिया और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया है।
Virat Kohli
Virat KohliSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है मैच के पहले दिन जहां मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक लगाया वही आज विराट कोहली (Virat Kohli) ने जबरदस्त खेलते हुए दोहरा शतक जमा दिया और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 601 रन पर पारी घोषित कर बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। मैच के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली जिन्होंने सुपरफास्ट खेलते हुए 254 रनों की बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली है और रिकार्डों की भरमार लगा दी है, उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा करते ही बहुत सारे रिकॉर्ड को एक साथ तोड़ दिया। विराट कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में 7 दोहरे शतक लगाए हैं।

विराट कोहली ने तोड़े ढेरों रिकॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार 254 रनों की पारी ने ढेरों रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं उन्होंने 7 दोहरे शतक लगा दिए हैं और कप्तान के रूप में 7 दोहरे शतक अब तक कोई ना लगा सका है। यही नहीं विराट कोहली अब सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय भी बन गए हैं उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड विराट कोहली ने अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने अब तक सबसे ज्यादा बार 150 रन का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है। वह इस पारी के साथ 9 बार 150 से ऊपर रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने डॉन ब्रैडमैन (7) ब्रेन लारा (7) महेला जयवर्धने(7) ग्रीम स्मिथ (7)और माइकल क्लार्क(7) को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में भी एक रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। विराट कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक जमा चुके हैं इससे पहले रिकी पोंटिंग ने भी 19 शतक जमाए थे और अब विराट कोहली उनके बराबरी पर आ चुके हैं उनसे ऊपर अभी ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने 25 शतक जमाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उच्चतम स्कोर की बात करें तो इस मामले में भी विराट कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं विराट कोहली ने 254 रनों की पारी के साथ अपना स्थान दूसरे नंबर पर कर लिया है लेकिन अभी वह विरेंद्र सेहवाग (319) से पीछे हैं।

सभी बल्लेबाजों ने किया ताबड़तोड़ प्रदर्शन

पहले दिन का खेल जब शुरू हुआ तो भारत का पहला विकेट जल्दी गिर गया था जिसके बाद सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शतक जड़ा और टीम को संभाला उनका साथ दिया चेतेश्वर पुजारा ने उन्होंने 58 रनों की पारी खेली जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) खेलने उतरे उन्होंने धीरे-धीरे अपनी शुरुआत की लेकिन आखिरी में तेजी से खेलते हुए अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया उनके बाद अजिंक्य रहाणे ने 59 रन की पारी खेली अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी की कमान संभाली और 91 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए विराट कोहली का साथ दिया।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी लड़खड़ाई

पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई है, आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने खेलना शुरू किया और शुरू करते ही 3 विकेट खो दिए हैं। पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज Dean Elgar और Aiden Markram को उमेश यादव ने जल्दी चलता किया। जिसके बाद जिसके बाद Temba Bavuma को मोहम्मद शमी ने आउट किया। टीम के घातक गेंदबाज उमेश यादव ने जिनको इस मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था, शुरुआत में ही दक्षिण अफ्रीका को दो झटके दे दिए। एक विकेट मोहम्मद शमी के नाम हुआ अगर दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में पकड़ बनानी है तो उनको संभलकर खेलना होगा और भारत की गेंदबाजी को सूझबूझ के साथ खेलकर पारी आगे बाढ़ानी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com