राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिर में होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर कार्यक्रम तय कर लिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए निर्धारित कार्यक्रम तय कर लिया है। सीरीज के चार टेस्ट मैच ब्रिसबेन, एडिलेड, मेर्लबन और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। भारतीय टीम को 3 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है, जबकि दौरे का अंत जनवरी में वनडे सीरीज के साथ होगा। इस दौरे पर भारत को चार टेस्ट मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने का कार्यक्रम तय है।
इस तरह होगी टेस्ट सीरीज, डे-नाइट टेस्ट भी होगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली इस बड़ी सरीज का पहला मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में 3 से 7 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में 11 से 15 दिसंबर के बीच होगा। इस मुकाबले को पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।
इसके अलावा 26 से 30 दिसंबर तक तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा, जिससे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के नाम से जाना जाता है, इसे मेर्लबन में मेर्लबन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
इतिहास दोहराना चाहेगा भारत
आपको बता दें कि साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत ने धमाकेदार तरीके से 2-1 से सीरीज जीती थी। यह पहला मौका था जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था। विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया था।
बता दें कि यह टेस्ट सीरीज इसलिए भी इस बार बड़ी साबित होगी, क्योंकि पिछली बार ऑस्ट्रेलिया टीम के बड़े खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ बॉल टेंपरिंग मामले के चलते टीम से बाहर थे, लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है, तो मुकाबला और कड़ा साबित होगा। भारत को दमदार प्रदर्शन कर इतिहास दोहराने की मशक्कत करनी पड़ेगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।