2024 से 2031 चक्र में तीन आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी करेगा भारत

भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अगले चक्र में तीन वैश्विक टूर्नामेंटों की मेजबानी करेगा।
2024 से 2031 चक्र में तीन आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी करेगा भारत
2024 से 2031 चक्र में तीन आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी करेगा भारतSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दुबई। भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अगले चक्र में तीन वैश्विक टूर्नामेंटों की मेजबानी करेगा। आईसीसी की मंगलवार को हुई बोर्ड की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आठ साल के चक्र में पुरुषों के तीन आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी सौंपी। आईसीसी बोर्ड के फैसले के अनुसार बीसीसीआई 2026 श्रीलंका के साथ टी-20 विश्व कप, 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 में बंगलादेश के साथ वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा।

वहीं इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट वेस्ट इंडीज 2024 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा, जिसे आईसीसी की 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की उम्मीदों के लिए एक ड्रेस-रिहर्सल के रूप में माना जा रहा है।

इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है जो 1998 के बाद से देश में होने वाला पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा। उल्लेखनीय है कि पीसीबी के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने पिछले दिनों मेजबानी मिलने को लेकर काफी भरोसा जताया था। वहीं आईसीसी ने हाल के दिनों में नामीबिया को विश्व क्रिकेट में उनकी प्रगति के लिए एक वैश्विक टूर्नामेंट के साथ पुरस्कृत किया है। नामीबिया दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के साथ 2027 वनडे विश्व कप का संयुक्त मेजबान होगा।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ''मेजबानों को सौरव गांगुली और रिकी स्केरिट के साथ मार्टिन स्नेडेन की अध्यक्षता में एक बोर्ड उप-समिति की देखरेख में हुई प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया है। आईसीसी बोर्ड ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है, जिसने आईसीसी प्रबंधन के साथ प्रत्येक बोली की गहन समीक्षा की। इसी तरह की प्रक्रिया अगले साल की शुरुआत में आईसीसी महिला और अंडर-19 टूर्नामेंटों के लिए मेजबानों की पहचान करने के लिए शुरू की जाएगी।"

आईसीसी ने कहा कि मेजबानी के अधिकार मेजबान समझौतों के पूरा होने के अधीन हैं और आईसीसी अब व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए सदस्यों के साथ मिलकर काम करेगा। कुल मिलाकर 17 सदस्यों ने इस चक्र में निर्धारित आठ आईसीसी पुरुषों के सफेद गेंद टूर्नामेंटों की मेजबानी के लिए कुल 28 प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं।

वर्ष आईसीसी टूर्नामेंट मेजबान :

2024 टी-20 विश्व कप अमेरिका, वेस्ट इंडीज

2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान

2026 टी-20 विश्व कप भारत, श्रीलंका

2027 वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, नामीबिया

2028 टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड

2029 चैंपियंस ट्रॉफी भारत

2030 टी 20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड, आयरलैंड , स्कॉटलैंड

2031 वनडे वर्ल्ड कप भारत, बंगलादेश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com