सौरभ, नवदीप के दम पर भारत मजबूत
सौरभ, नवदीप के दम पर भारत मजबूतSocial Media

सौरभ, नवदीप के दम पर भारत मजबूत

भारत-ए ने चार-दिवसीय अनाधिकारिक मैच के पहले दिन मंगलवार को बंगलादेश के ऊपर आठ रन की बढ़त बना ली। बंगलादेश-ए टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 112 रन पर ऑलआउट हो गयी।
Published on

कॉक्स बाजार। भारत-ए ने सौरभ कुमार (23/4) और नवदीप सैनी (21/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत चार-दिवसीय अनाधिकारिक मैच के पहले दिन मंगलवार को बंगलादेश के ऊपर आठ रन की बढ़त बना ली। बंगलादेश-ए टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 112 रन पर ऑलआउट हो गयी, जबकि भारत-ए ने पहले दिन का खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 120 रन बना लिये। भारत-ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। नवदीप ने मुकेश सिंह (25/2) और अतीत सेठ (23/1) के साथ मिलकर बंगलादेश को शुरुआती झटके दिये और टीम ने 63 रन पर ही छह विकेट गंवा दिये।

बंगलादेशी टीम के लिये सैकड़े को पार करना मुश्किल लग रहा था, लेकिन मोसद्देक हुसैन ने उन्हें संकट से निकाला। मोसद्देक ने 88 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 63 रन बनाये और तैजुल इस्लाम (12) के साथ 42 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। यह साझेदारी भारत के लिये मुश्किलें पैदा कर सकती थी, लेकिन सौरभ ने तीन रन के अंतराल में दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। उन्होंने अंतिम दो बल्लेबाजों को भी शून्य रन पर आउट किया और बंगलादेशी टीम 112 रन पर समेट दिया।

भारत-ए के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 120 रन की अजेय साझेदारी की। जायसवाल ने 106 गेंदों पर आठ चौके लगाकर नाबाद 61 रन बनाये, जबकि अभिमन्यू ने 111 गेंदों पर 53 रन की नाबाद पारी खेली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com