टीटी में भारत ने दिखाया दम,महिला और पुरूष अगले दौर में
टीटी में भारत ने दिखाया दम,महिला और पुरूष अगले दौर मेंSocial Media

टीटी में भारत ने दिखाया दम,महिला और पुरूष अगले दौर में

टेबल टेनिस में महिला और पुरूष टीम ने शुक्रवार को अपने अपने ग्रुप मैच जीतकर 19वें एशियाई खेलों में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • 19वें एशियाई खेल।

  • टेबल टेनिस में महिला और पुरूष टीम ने अपने अपने ग्रुप मैच जीतकर 19वें एशियाई खेलों में अपनी शानदार शुरुवात की।

  • भारतीय महिला टीम ने पूल एफ के शुरुआती मैच में सिंगापुर को 3-2 से हराया।

हांगझोउ। टेबल टेनिस में महिला और पुरूष टीम ने शुक्रवार को अपने अपने ग्रुप मैच जीतकर 19वें एशियाई खेलों में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। यमन के खिलाफ पहले मुकाबले में शरथ कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई ने 3-0 से आसान जीत दर्ज की जबकि बाद में सिंगापुर के खिलाफ भी पुरूष टीम ने मुकाबला 3-1 से अपने नाम कर लिया। जी साथियान ने यमन के अली उमर अहमद को 11-3, 11-2, 11-6 से हराया जबकि उम्रदराज शरथ ने इब्राहिम अब्दुलहकीम मोहम्मद गुब्रान को 11-3, 11-4, 11-6 से शिकस्त दी। देश के शीर्ष वरीय खिलाड़ी हरमीत ने मगद अहमद अली अल्धुभानी को 11-1, 11-1, 11-7 से हराकर मुकाबला भारत के नाम किया।

दिन के दूसरे मैच में साथियान ने सिंगापुर के इाजक यंग क्वेक को 5-11 12-10 11-6 11-9 से हराया वहीं हरमीत ने यिउ एन कोएन पांग पर 5-11 12-10 11-6 11-9 से शिकस्त दी। हालांकि शरथ कमल को झे यु क्लारेंस चियू से 11-13 8-11 12-10 5-11 से हार का सामना करना पड़ा। बाद में साथियान ने पांग को 11-7 10-12 11-9 11-6 से घुटनो पर बैठा दिया।

भारतीय महिला टीम ने पूल एफ के शुरुआती मैच में सिंगापुर को 3-2 से हराया। पहले मैच में अयहिका मुखर्जी को जियांग जेंग से 11-7 2-11 7-11 10-12 से हार का सामना करना पड़ा मगर मनिका बत्रा ने जिंग्यी झोउ को 11-9 9-11 11-7 11-3 से हराकर मुकाबला बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। श्रीजा अकुला ने जिन रू वोंग को 12-14 11-9 8-11 11-9 11-7 से पराजित कर भारत को बढ़त दिला दी मगर यह बढ़त लंबे समय तक नहीं चल सकी जब मनिका बत्रा को झेंग से 3-11 11-3 10-12 12-10 10-12 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन मुखर्जी ने झोउ पर 11-7 11-8 9-11 11-5 की जीत से सुनिश्चित किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com