Netherland को 56 रन से हराकर ग्रुप-2 के शीर्ष पर पहुंचा India
सिडनी। India ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के अर्द्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार (9/2) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नीदरलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के एक तरफा मुकाबले में गुरुवार को 56 रन से मात दी। भारत ने सुपर-12 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये थे। नीदरलैंड इसके जवाब में नौ विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना पाई। दो मैचों में दूसरी जीत के साथ भारत ग्रुप-2 की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। रोहित, कोहली और सूर्यकुमार के अर्द्धशतकों ने धीमी पिच पर भारत की जीत की नींव रखी। रोहित ने फॉर्म में वापसी का अंदेशा देते हुए 39 गेंदों पर 53 रन बनाये, जबकि कोहली ने 44 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 62 रन बनाकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार ने सात चौके और एक छक्का लगाकर 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाये।
भुवनेश्वर कुमार ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को आउट करते हुए शुरुआती दो ओवरों में एक भी रन नहीं दिया। भुवनेश्वर की कसी हुई गेंदबाजी से बने दबाव से नीदरलैंड उभर नहीं सकी और नियमित विकेट गंवाते हुए ऑलआउट होनी की कगार पर पहुंच गई। पॉल वैन मीकरन और शारिज़ अहमद ने हालांकि आखिरी दो ओवर खेलकर डच टीम को ऑलआउट होने से बचाया। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने भी दो-दो विकेट लिये, जबकि मोहम्मद शमी को एक सफलता हासिल हुई। भारत का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है, जबकि नीदरलैंड उसी दिन पाकिस्तान का सामना करेगी। भारत ने ग्रुप-2 के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल नौ रन के स्कोर पर पगबाधा आउट हुए। रोहित ने भी कुछ देर संघर्ष किया लेकिन आठवें ओवर में लोगन वैन बीक को छक्का लगाकर उन्होंने हाथ खोले।
रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी की। रोहित का विकेट गिरने के बाद कोहली ने सूर्यकुमार के साथ 95 रन की विस्फोटक साझेदारी करके भारत को 20 ओवर में 179/5 के स्कोर तक पहुंचाया। रोहित (34) इस दौरान युवराज सिंह (33) से आगे निकलकर टी20 विश्व कप में क्रिस गेल (63) के बाद सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गये। साथ ही उन्होंने टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथा स्थान हासिल करने के लिये तिलकरत्ने दिलशन (897) को पीछे छोड़ दिया। विराट इस सूची में गेल (965) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने 20 रन पर ही दो विकेट गंवा दिये। भुवनेश्वर ने विक्रमजीत का विकेट निकालकर दो मेडेन फेंके जबकि अक्षर पटेल ने मैक्स ओडाउड (16) को पवेलियन भेजा।
बास डी लीड (16) और कॉलिन ऐकरमैन (17) ने तीसरे विकेट के लिये 27 रन की साझेदारी की लेकिन उनके आउट होते ही नीदरलैंड के विकेटों की झड़ी लग गई। अश्विन ने ऐकरमैन और टॉम कूपर को आउट किया जबकि अक्षर ने बास डी लीड का विकेट निकाला। शमी ने नीदरलैंड के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले टिम प्रिंगल (20) का विकेट लिया। अर्शदीप सिंह ने लोगन वैन बीक और फ्रेड क्लासेन को लगातार गेंदों पर आउट किया लेकिन भारत के लिये टी20 विश्व कप में पहली हैट्रिक लेने से चूक गए। शारिज़ अहमद ने 16 रन जबकि पॉल वैन मीकरन ने 14 रन बनाये, हालांकि वे हार का अंतर ही कम कर सके। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को मात दी थी। इस जीत की बदौलत भारत चार अंकों के साथ ग्रुप-2 के शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।