अगले एफटीपी चक्र में दो बार आस्ट्रेलिया का दौरा कर सकता है भारत
मेलबर्न। भारतीय टीम 2024-2032 के अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) चक्र में दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर सकती है, जिसमें प्रत्येक श्रृंखला में टेस्ट मैचों की संख्या मौजूदा चार से बढ़कर पांच हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने हाल ही में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्रसारकों को इस तथ्य के बारे में सूचित किया है कि उसने अगले एफटीपी पर भारत और इंग्लैंड में से प्रत्येक द्वारा दो टेस्ट दौरे हासिल किए हैं। भारत के दौरे चार से बढ़कर पांच मैचों की सीरीज हो गए।
भारत ने 2018 से अब तक दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है और हर बार टीम इंडिया कंगारुओं को धूल चटाने में कामयाब रही है। पिछली सीरीज तो टीम इंडिया के लिए काफी यादगार थी, क्योंकि कोहली के अलावा काफी खिलाड़ी चोटिल थे और भारत ने युवा खिलाड़ियों के दम पर वह सीरीज जीती थी। 25 और 26 जुलाई को बर्मिंघम में आईसीसी की वार्षिक बैठक के आसपास पूर्ण एफटीपी की औपचारिक रूप से घोषणा किए जाने की संभावना है।
मौजूदा आईसीसी एफटीपी 2018 से 2023 तक है जो पुरूषों के 50 ओवर आईसीसी विश्वकप के साथ समाप्त होगी जो अगले साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जायेगा। हाल के वर्षों में आस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए भारत के खिलाफ श्रृंखला आकर्षण रहती है, वहीं आस्ट्रेलिया में पिछली चार मैचों की श्रृंखला ने वित्तीय रूप से जूझ रहे सीए को काफी राहत दी थी, जिसमें उसे 300 मिलियन आस्ट्रेलियाई डॉलर का राजस्व मिला था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।