World Cup : भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 411 रनों का लक्ष्य
World Cup : भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 411 रनों का लक्ष्यSocial Media

World Cup : भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 411 रनों का लक्ष्य

भारत ने रविवार को आईसीसी विश्वकप के 45वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को जीत के लिए 411 रनों के विशाल लक्ष्य दिया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी विश्वकप 2023।

  • भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला।

  • के एल राहुल और श्रेयस अय्यर के शानदार शतक।

बेंगलुरु। भारत ने रविवार को आईसीसी विश्वकप के 45वें मुकाबले में श्रेयस अय्यर नाबाद 128 रन और के एल राहुल 102 रनों की शतकीय तथा कप्तान रोहित शर्मा 61 रन, शुभमन गिल 51 रन और विराट कोहली 51 रनों की अर्धशतकीय पार की बदौलत नीदरलैंड्स को जीत के लिए 411 रनों के विशाल लक्ष्य दिया है।

एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने धुंआधार शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। भारत का पहला विकेट 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल के रूप में गिरा। उन्होंने 54 रन पर 61 रन बनाये। गिल को डे लीडे की गेंद पर बरेसी ने कैच आउट किया। उसके बाद 18वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा 32 गेंदो में 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें मीकरेन की गेंद पर तेजा ने कैच आउट किया। दो सौ रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट 29वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली 51 रन के रूप में गिरा। उन्हें वैन डेर मेरवे ने एक शानदार गेंद पर बोल्ड आउट किया।

इसके बाद श्रेयस अय्यर 94 गेंदों में नाबाद 128 रन और के एल राहुल 102 रन ने चौथे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। श्रेयस और राहुल का विश्वकप में यह पहला शतक है। डे डीले की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में राहुल ब्राउंड्री पर एंगलब्रेक्ट को कैच थमा बैठे। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 410 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव दो रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड की ओर से बास डे लीडे ने दो विकेट लिये। रुलोफ वैन डेर मेरवे और पॉल वैन मीकरेन को एक-एक विकेट मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com