भारत ने 20 पदकों के साथ किया दुबई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

तीसरे शेख हमदन बिन राशिद अल मक्तूम दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपिशनशिप 2021 टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही भारत ने कुल 20 पदकों के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।
भारत ने 20 पदकों के साथ किया दुबई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन
भारत ने 20 पदकों के साथ किया दुबई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। विश्व विजेता प्रमोद भगत के यहां शबाब अल एहली क्लब में तीसरे शेख हमदन बिन राशिद अल मक्तूम दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपिशनशिप 2021 टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही भारत ने कुल 20 पदकों के साथ टूर्नामेंट का समापन किया। शीर्ष भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों कृष्ण नागर और प्रेम कुमार अली ने भी टूर्नामेंट के अंतिम दिन संयुक्त एसएच 6 और मिश्रित युगल डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच 2 वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीते।

इस तरह भारत ने चार स्वर्ण, छह रजत और 10 कांस्य पदकों सहित ओवरऑल कुल 20 पदकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए टूर्नामेंट में अपना अभियान समाप्त किया, जबकि चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य प्राप्त कर फ्रांस आठ पदकों के साथ दूसरे और मलेशिया सात पदकों (तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य) के साथ तीसरे स्थान पर रहा। भगत ने 39 मिनट तक चले टक्कर के मुकाबले में हमवतन नितेश कुमार को 21-17, 21-18 से हरा कर पहला और बाद में मनोज सरकार के साथ पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 मुकाबले में हमवतन नितेश और सुकांत कदम को 21-18, 21-16 से हराकर कर फाइनल में प्रवेश किया और बाद में फाइनल मुकाबला जीत कर दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इस बीच कृष्ण नागर ने मात्र 27 मिनट में ही पुरुष एकल में मलेशिया के दीदीन तेरसोह को 21-17, 21-18 से पराजित किया। वहीं राजा मगोत्रा के साथ पुरुष युगल एसएच6 के फाइनल मुकाबले में जेरेमिया नुंगी मारिंगा और एंथनी ओजवांग ओटवाल की केन्याई जोड़ी को 21-9, 21-8 से आराम से हरा कर स्वर्ण पदक जीत लिया। वहीं प्रेम कुमार अली पेरू ने रूस के तातियाना गुरेवा के साथ पुरुष युगल में स्विट्जरलैंड के लुका ओलगियाती और कैरिन सुटर-एरथ को 21-11, 21-18 से हराकर पेरू इंटरनेशनल 2020 के बाद अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता।

इसके अलावा होनहार खिलाड़ी पलक कोहली (डब्ल्यूएस एसयू5), मानसी जोशी (डब्ल्यू एसएल3), सुकांत कदम (एमएस एसएल4), प्रेम कुमार अली और उसके साथी अबू हुबाइदा (एमडी डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2) ने अपने-अपने फाइनल मुकाबलों में रजत पदक जीता। इस दौरान पलक को महिला एकल एसयू5 मुकाबले में टॉप सीड नेदरलैंड की मेगान हॉलैंडर से 18-21, 18-21, जबकि मानसी को यूक्रेन की ओकसाना कोजायना से महिला एकल एसएल3 मुकाबले में 10-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com