मंधाना के अर्धशतक से भारत ने अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को हराया
मंधाना के अर्धशतक से भारत ने अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को हरायाSocial Media

मंधाना के अर्धशतक से भारत ने दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को हराया

भारत ने विश्व कप से पहले अपने दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को मंगलवार को 81 रनों से हरा दिया। इससे पहले भारत ने रविवार को दक्षिण अफ़्रीका पर एक अन्य अभ्यास मैच में जीत दर्ज की थी।
Published on

रंगोरा। भारत ने विश्व कप से पहले अपने दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को मंगलवार को 81 रनों से हरा दिया। इससे पहले भारत ने रविवार को दक्षिण अफ़्रीका पर एक अन्य अभ्यास मैच में जीत दर्ज की थी। भारत ने अपने दोनों अभ्यास मैचों को जीतने के साथ मुख्य टूर्नामेंट में प्रवेश किया। स्मृति मंधाना (66) और दीप्ति शर्मा (51) के अर्धशतकों से भारत ने 258 रन का स्कोर बनाया और फिर गेंद से संयुक्त योगदान के साथ गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 177 रन पर रोक दिया।

दूसरी ही गेंद पर शेफ़ाली वर्मा के आउट होने के बाद मंधाना और दीप्ति ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। शेफ़ाली का खराब फ़ॉर्म जारी रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें वनडे में भी वह 0 और 9 का स्कोर ही बना पाई थी, लेकिन भारत को मंधाना की फ़ॉर्म से राहत मिलेगी जिन्होंने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले वनडे से पहले 67 गेंद में 66 रन बनाए। पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ शबनम इस्माइल की गेंद मंधाना के सिर में लग गई थी, जिसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था।

मिताली राज और यास्तिका भाटिया ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 और 42 रन की अहम पारियां खेली। चेरी एन फ़्रेजर के मंधाना को आउट करने के बाद भारत एक समय मुश्किल में था, जब उन्होंने 53 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए। भारत का स्कोर 27 ओवर में 142 पर से सीधा 37 ओवर में 195 पर 5 हो गया। फ़्रेजर ने दीप्ति को भी आउट किया और पांच ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए।

करिश्मा रामहैरक और हेली मैथ्यूज ने भी दो-दो विकेट बांटे, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया। वेस्टइंडीज 53 रनों पर ही अपने चार शीर्ष बल्लेबाजों को गंवा चुका था। यहां, पूजा वस्त्रकर ने दो जबकि दीप्ति और मेघना सिंह ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। मैथ्यूज और शमैन कैंपबेल ने टीम को थोड़ा संभाला और स्कोर को 122 रन तक ले गई, लेकिन 38वें ओवर में मेघना ने मैथ्यूज को 44 रन पर आउट कर दिया।

इसके बाद वेस्टइंडीज का जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता चला गया, 73 गेंद में उन्हें 137 रन की दरकार थी और वस्त्रकर ने वेस्टइंडीज की आखिरी उम्मीद कैंपबेल को 63 रन पर बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज का निचला क्रम ज्यादा कुछ नहीं कर सका। पूजा ने जहां तीन विकेट लिए, वहीं मेघना, दीप्ति और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

संक्षिप्त स्कोर : भारत महिला 258 (स्मृति मंधाना 66, दीप्ति शर्मा 51, फ़्रेजर 2-24) वेस्टइंडीज महिला 177 पर 9 (शेमैन कैंपबेल 63, पूजा वस्त्रकर 3-21, मेघना सिंह 2-30)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com