राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिर में टेस्ट सीरीज का आयोजन रखा गया है, जिस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन इन टेस्ट मैचों मैं दर्शकों की मौजूदगी रह सकती है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने शुक्रवार को कहा कि जिन खेल स्टेडियमों में 40000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, उन स्टेडियमों को अगले महीने से 10000 दर्शकों के साथ मैच या टूर्नामेंटों का आयोजन कराने की अनुमति होगी। प्रधानमंत्री ने अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने 40000 दर्शकों की क्षमता वाले आयोजन स्थलों को स्टेप 3 के तहत 25% से अधिक टिकट और दर्शकों के साथ आयोजन की अनुमति नहीं दी है।
इस तरह रह सकते हैं दर्शक मौजूद
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सूचना के बाद ऐसा हो सकता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में दर्शक मौजूद रहे, जहां 40000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी, वहां पर 10000 दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मौजूदगी भी दी सकती है। जानकारी के मुताबिक स्टेडियम में दर्शकों का प्रबंध राज्यों द्वारा किया जाएगा। इस तरह का निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राज्य और क्षेत्रीय नेताओं के साथ हुई बैठक में लिया गया है। बैठक में मॉरिसन के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी हिस्सा रहे थे।
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात पर भी विचार किया था, कि दो स्थलों पर ही चार टेस्ट मैचों का आयोजन किया जा सके।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को साल के अंत में दिसंबर के महीने से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पिछली बार जब यह सीरीज हुई थी तो भारत ने इस पर कब्जा किया था। अब भारत इस ट्रॉफी को बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा।
पहला मुकाबला 3 से 7 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 11 से 15 दिसंबर के बीच, तीसरा मुकाबला 26 से 30 के बीच खेला जाएगा। जबकि आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच होगा। यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। चौथा टेस्ट मैच टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट के रूप में रखा गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।