इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
हाइलाइट्स :
बंगलादेश-ए के खिलाफ जीत से भारत-ए इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में।
भारत-ए इमर्जिंग एशिया कप के लिए रविवार को पाकिस्तान-ए से भिड़ेगा।
लीग चरण में पाकिस्तान-ए को हरा चूका है भारत-ए।
कोलंबो। रोमांच और उत्साह से भरे सेमीफाइनल में बंगलादेश-ए से जीत छीनने के बाद भारत-ए रविवार को फाइनल में पाकिस्तान-ए को हराकर दूसरी बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीतना चाहेगी। भारत-ए ने सेमीफाइनल में बंगलादेश-ए के खिलाफ 51 रन की सनसनीखेज़ जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान-ए ने श्रीलंका-ए को 60 रन से हराया। खिताबी मुकाबले में गत चैंपियन पाकिस्तान-ए को हराना आसान नहीं होगा, लेकिन प्रतिभावान युवाओं से भरी भारतीय टीम इस चुनौती के लिये तैयार है।
भारत-ए और पाकिस्तान-ए लीग चरण में भी आमने-सामने आये थे, जहां साई सुदर्शन के शतक के दम पर भारतीय टीम ने बाज़ी मारी थी। तमिलनाडु से आने वाले सुदर्शन इस टूर्नामेंट की चार पारियों में 191 रन बना चुके हैं। खिताबी मुकाबले से पहले सुदर्शन ने कहा कि उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से शांत रहना सीखा है और वह उनका यह गुण अपने अंदर लाना चाहेंगे।
सुदर्शन ने मैच की पूर्व संध्या पर स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "माही भाई को सभी जानते हैं। वह बेहद शांत हैं और मैं उनसे जब भी बात करता हूं तो वह यही कहते हैं कि मुझे खुद को ज्यादा से ज्यादा जानना चाहिये और यह भी जानना चाहिये कि मैं टीम के लिये क्या कर सकता हूं। किसी और की नकल करने से ज्यादा यह जानना जरूरी है कि मैं क्या कर सकता हूं। दूसरी ओर, विराट (कोहली) का दिमाग बहुत मज़बूत है। मैं उनसे यह गुण लेना चाहता हूं।"
भारतीय टीम के लिये सबसे अच्छी बात यह है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान किसी न किसी खिलाड़ी ने आगे आकर मैच-जिताऊ प्रदर्श किया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विरुद्ध कप्तान यश ढुल ने शतक जड़कर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया, जबकि नेपाल के विरुद्ध अभिषेक शर्मा ने 87 रन की दमदार पारी खेली।
बंगलादेश-ए के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम हार की कगार पर खड़ी थी लेकिन निशांत सिंधु और मानव सुथार ने आपस में आठ विकेट चटकाकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। अब अपने अजेय रथ को आगे बढ़ाते हुए भारत-ए को एक बार फिर चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को चित करना होगा।
भारत ने आखिरी बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब 2013 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीता था। सुदर्शन, यश ढुल, ध्रुव जुरेल और अभिषेक शर्मा जैसे युवाओं से सजी भारतीय टीम के पास रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह कारनामा दोहराने का अवसर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।