विश्व चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने उतरेंगी भारत व इंग्लैंड की टीमें

विश्व चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने बुलंद हौसले के साथ उतरेंगी भारत व इंग्लैंड की टीमें, दोनों टीमों ने जीती है पिछली सीरीज
विश्व चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने उतरेंगी भारत व इंग्लैंड की टीमें
विश्व चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने उतरेंगी भारत व इंग्लैंड की टीमेंSocial Media
Published on
Updated on
4 min read

राज एक्सप्रेस । भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से एम चिदंबरम स्टेडियम में शुरु हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेंगी। भारत और इंग्लैंड अपनी पिछली सीरीज जीतकर इस मुकाबले में उतर रही हैं। चेन्नई में पहले दोनों टेस्ट खेले जाएंगे। यह सीरीज विश्व चैंपियनशिप के लिहाज से खासी महत्वपूर्ण है और दोनों ही टीमों के लिए फाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका है। भारत ने अपनी पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर 2-1 से हराया था जबकि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को 2-0 से क्लीन स्वीप कर भारत पहुंची है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत इस समय पहले स्थान पर है जबकि इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का अपना आगामी दौरा स्थगित कर दिया है जिससे दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल की दूसरे स्थान की टीम के लिए मुकाबला अब तीन टीमों भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिमट गया है। भारत और इंग्लैंड की सीरीज से ही फाइनल की दूसरी टीम का फैसला होगा जो इस साल जून में इंग्लैंड के लॉड्र्स मैदान पर खेला जाना है। भारत-इंग्लैंड सीरीज का परिणाम ही तय करेगा कि इन तीन टीमों में से कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी।

भारत नवंबर 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में बंगलादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट खेलने तथा कोरोना महामारी के बाद घरेलू जमीन पर अपना पहला टेस्ट खेल रहा है। कुछ खिलाडिय़ों को छोड़कर भारत के सभी प्रमुख खिलाड़ी फिट हो चुके हैं और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड को चुनौती देने के लिए एक मजबूत एकादश चुननी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में जब चौथा और आखिरी टेस्ट जीता तो उसके कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होकर उस मैच से बाहर थे और भारत ने कई नए खिलाड़ियों की बदौलत ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

इंशाम शर्मा व बुमराह फिट :

भारत के दोनों शीर्ष तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और चेन्नई में वह इंग्लैंड के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। इशांत ऑस्ट्रेलिया दौरे में नहीं खेले थे जबकि बुमराह चौथे टेस्ट से बाहर रहे थे। यदि तीसरे तेज गेंदबाज को खेलाने की नौबत आती है तो मोहम्मद सिराज की दावेदारी रहेगी और कुलदीप यादव को बाहर बैठन पड़ सकता है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का खेलना तय है और यदि भारत तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहता है तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। कुलदीप ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे। तीसरे स्पिनर के लिए स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के मुकाबला रहेगा। सुंदर ऑफ स्पिन डालते हैं जबकि पटेल लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं।

स्टोक्स व बटलर कर सकते हैं परेशान :

इंग्लैंड को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से मजबूती मिलेगी जो श्रीलंका में नहीं खेले थे। आर्चर का साथ निभाने के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड रहेंगे। टीम के पास बेन स्टोक्स और जोस बटलर के रुप में दो बेहद अनुभवी और स्टार खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। भारत की तरह इंग्लैंड की नजरें भी विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने पर टिकी हुई हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सीरीज की दिशा तय करेगा और यह भी संकेत देगा कि कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार है।

क्राउली चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से बाहर :

इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जैक क्राउली कलाई में चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है और मैच से ठीक एक दिन पहले ही क्राउली के चोटिल होकर पहले दो टेस्टों के लिए बाहर होने से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान जारी कर बताया कि क्राउली का स्कैन किया गया है। क्राउली के चोटिल होने के कारण इंग्लैंड को एक बार फिर से टीम संयोजन के बारे में विचार करना होगा। हालांकि निजी कारणों के चलते कुछ समय के लिए टीम से बाहर गए रोरी बन्र्स की टीम में वापसी हुई है। इस बीच कंधे की चोट से जूझ रहे ओली पोप भी फिट होकर खेलने के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इसके अलावा कोरोना से जंग जीत चुके मोईन अली भी भारत के खिलाफ खेलने के लिए फिट हैं।

इंग्लैंड से ज्यादा भारत पर दबाव होगा: रूट

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट का कहना है कि शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से ज्यादा भारत पर दबाव होगा। रूट ने कहा, इस बेहतरीन सीरीज का हिस्सा होना सुखद है। भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था और हमारे पास टीम इंडिया को उसके घर में मात देने का मौका होगा। इंग्लैंड से ज्यादा दबाव टीम इंडिया पर होगा क्योंकि उनपर घरेलू जमीन में खुद के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती होगी। उन्होंने कहा, हमारी टीम में आत्मविश्वास है और हमने हाल ही में अच्छा क्रिकेट खेला है। टीम लगातार अपने खेल में सुधार कर रही है और अपनी रणनीति पर अमल कर रही है। मैं इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हूं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके प्रशंसकों के लिए विराट का मैदान पर वापसी करना सुखद होगा। हम हमेशा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलना चाहते हैं और आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ टीम को हराना चाहेंगे। हमारे लिए यह एक अच्छा अवसर है। यह काफी अच्छा मुकाबला होगा और मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com