भारत के 416 रन, इंग्लैंड ने गंवाए पांच विकेट
भारत के 416 रन, इंग्लैंड ने गंवाए पांच विकेटSocial Media

भारत के 416 रन, इंग्लैंड ने गंवाए पांच विकेट

भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाकर और इंग्लैंड के पांच विकेट वर्षा प्रभावित दूसरे दिन शनिवार को 84 रन पर झटक कर पांचवें टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा कस दिया है।
Published on

बर्मिंघम। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाकर और मेजबान इंग्लैंड के पांच विकेट वर्षा प्रभावित दूसरे दिन शनिवार को 84 रन पर झटक कर पांचवें टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा कस दिया है। बारिश के कारण दूसरे सत्र में खेल रुक गया और चायकाल ले लिया गया। खेल रुकने के समय इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट 60 रन पर गंवा दिए थे। खेल शुरू होने के बाद मोहम्मद सिराज ने जो रुट और मोहम्मद शमी ने जैक लीच के विकेट लेकर इंग्लैंड को गहरे संकट में डाल दिया है।

इससे पहले ऋषभ पंत (146) के तूफानी शतक के बाद रवींद्र जडेजा (104) ने भी शतक लगाकर भारत को 416 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में गिरे तीनों विकेट झटके। बुमराह ने एलेक्स लीज (6), जैक क्रॉली (9) और ऑली पोप (10) को आउट किया। चायकाल के समय जो रुट 31 और लीच खाता खोले बिना आउट हुए। स्टंप्स के समय जानी बेयरस्टो 12 रन और कप्तान बेन स्टोक्स शून्य बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड अभी भारत के स्कोर से 332 रन पीछे है।

इससे पहले दूसरे दिन 338 से शुरुआत करते हुए जडेजा और मोहम्मद शमी ने अपना समय लिया, लेकिन शमी ने मैथ्यू पॉट्स के ओवर में दो चौके लगाकर पारी की रफ्तार बढ़ाई। इस दौरान जडेजा ने अपना शतक भी पूरा किया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने शमी को 16 रन पर पवेलियन लौटाकर अपने 550 टेस्ट विकेट पूरे किये, जबकि जडेजा ने एंडरसन के हाथों आउट होने से पहले 194 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौकों की बदौलत 104 रन बनाये।

भारत के नौ विकेट गिरने के बाद पहली बार कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (31 नाबाद) अपने तूफान में इंग्लैंड को ले उड़े। बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जोड़े, जिसमें से 29 रन बुमराह के बल्ले से, पांच रन वाइड से और एक रन नो बॉल से आया। बुमराह टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। साथ ही ब्रॉड ने टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का तमगा भी हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की और से जेम्स एंडरसन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिये और बुमराह तूफान की बदौलत भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 416 रन बना लिये हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com