IND Vs WI: पहला T20 अब मुंबई में नहीं हैदराबाद में होगा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला पहला T20 मैच अब मुंबई के बजाय हैदराबाद में होगा।
IND Vs WI : पहला T20 अब मुंबई में नहीं हैदराबाद में होगा
IND Vs WI : पहला T20 अब मुंबई में नहीं हैदराबाद में होगा Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला पहला T20 मैच अब मुंबई के बजाय हैदराबाद में होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज की शुरुआत मुंबई में 6 दिसंबर से होनी थी, लेकिन अब यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 6 दिसंबर को होने वाला था। 6 दिसंबर को होने वाले इस मैच को हैदराबाद में स्थानांतरित करने के बाद 11 दिसंबर को होने वाला मैच अब मुंबई में होगा।

क्यों बदली गयी मैच की जगह

पूर्व में मीडिया से जानकारी मिलने के मुताबिक मुंबई पुलिस ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से इस मैच को स्थानांतरित करने की बात कही थी क्योंकि मुंबई पुलिस 6 दिसंबर को पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में सक्षम नहीं थी।

6 दिसंबर को बाबासाहेब आंबेडकर का "महापरिनिर्वाण दिवस" और बाबरी मस्जिद विध्वंस की सालगिरह होगी। इस वजह से सुरक्षा व्यवस्था में खराबी ना हो, इसके चलते यह मैच दूसरी जगह रखा गया है।

लम्बे समय से मुंबई में मैच नहीं हुआ है

यह एक लंबा समय है जब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने किसी अंतरराष्ट्रीय मैच को संपन्न कराया हो, इससे पहले 2017 में श्रीलंका के खिलाफ T20 मैच दिसंबर में खेला गया था।

पिछले साल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रशासनिक मुद्दे के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की जगह ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया था। ब्रेबोर्न स्टेडियम क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया द्वारा चलाया जाता है।

आज संजू सैमसन को मिली टीम में जगह

इसी बीच आज सुबह संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए शिखर धवन के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया है, शिखर धवन 26 नवंबर को दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान घुटने में चोट के कारण बाहर हो गए थे।

IND Vs WI: शिखर धवन के चोटिल होने पर मिला संजू सैमसन को फायदा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com