राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तिरुवनन्तपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से मात दे दी है। वेस्टइंडीज ने अपनी T20 ताकत बताते हुए, शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर भारत को हराया है। अब यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। तीसरा मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाना है। मुंबई में सीरीज का रोमांचक मैच होगा जो यह तय करेगा कि, सीरीज कौन जीतेगा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 170 रन बनाए थे, जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में ही भारत को 8 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने 67 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई है।
शिवम दुबे ने लगाया अर्धशतक
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे, भारत के लिए ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर भारत को इस स्कोर तक पहुंचाया, उनके साथ ऋषभ पंत ने भी 33 रनों की पारी खेली। विराट कोहली जिन्होंने इस मैच में19 रन बनाए, वे T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, विराट कोहली ने T20 क्रिकेट मैच 2563 रन बना लिए हैं, इस मामले में उन्होंने अपनी ही टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि रोहित शर्मा से विराट केवल 3 रन ही आगे निकले हैं।
दमदार रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और इविन लुईस ने शानदार शुरुआत देते हुए वेस्टइंडीज को जीत दिलाई, सिमंस ने 67 रनों की पारी खेली जबकि, इविन लुईस ने 40 रन बनाए। इस मैच में किसी भी पल पर ऐसा नहीं लगा कि, वेस्टइंडीज को किसी प्रकार की परेशानी हुई हो, उन्होंने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए भारत को इस मैच में पछाड़ लगाई है।
भारत की गेंदबाजी रही खराब
भारत की ओर से गेंदबाजी बेहद खराब रही इसी वजह से यह मैच भारत के हाथ से निकल गया। फील्डिंग में भी भारत ने ख़राब प्रदर्शन किया और कई कैच गिरा दिए, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा है, हालांकि वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी भी बेहतरीन की लेकिन भारत के गेंदबाजों ने उम्मीद जितना प्रदर्शन नहीं दिखाया, भारत की ओर से गेंदबाजी की कमान संभाल रहे दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने खूब रन लुटाए, टीम में केवल वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
विराट का सुपरमैन कैच हो रहा वायरल
इस मैच में रविंद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ा, विराट कोहली ने 14 ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर दौड़ लगाकर हवा में उछल कर एक ऐसा कैच पकड़ा जो सुपरमैन कैच (Superman Catch) नाम से भी प्रचलित हो रहा है। वैसे तो इस कैच का असर इस मैच पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा और वेस्टइंडीज ने शानदार जीत अर्जित की, लेकिन यह कैच वाकई बहुत अद्भुत था।
मैच के बाद कॉमेंटेटर से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि...
यह कुछ इस तरह के कैच होते हैं जब गेंद हाथ में फंस जाती है, मैं गेंद को देख रहा था, फिर दोनों हाथों को आगे बढ़ाया और भाग्यशाली रहा कि गेंद मेरे हाथ में आ गई। पिछले मैच में मैंने एक हाथ से कैच लेने की कोशिश की थी, लेकिन पकड़ नहीं सका, आप हर बार कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार सफल होते हैं और कई मर्तबा नहीं हो पाते।
विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।