INDVSWI: निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज की गेंदबजी, किसको मिलेगी जीत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आज आखिरी मुकाबला है, दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर खेल रही हैं।
IND VS WI T20: निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज की गेंदबजी, किसको मिलेगी जीत
IND VS WI T20: निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज की गेंदबजी, किसको मिलेगी जीत Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आज आखिरी मुकाबला है दोनों ही टीमें सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतर रही हैं। मुंबई में खेले जा रहे इस मैच में दोनों टीमों के पास मौका होगा कि, वह सीरीज पर अपनी पकड़ बना लें।

टी20 विश्व कप में दो बार की विश्व विजेता रह चुकी वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को दूसरा मैच में हराकर सबक सिखाया था और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। यह दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला है। यह तय करेगा कि, सीरीज में कौन विजेता बनेगा।

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले लिया है।

भारतीय टीम में हुए यह बदलाव

भारतीय टीम में गेंदबाजी में कुछ बदलाव हुए हैं क्योंकि पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत रन लुटाए थे उस लिहाज से मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप यादव को शामिल किया गया है, इस मैच में चहल की जगह कुलदीप को जगह मिली है।

वेस्टइंडीज ने दिखाया था दूसरे मैच में दम

दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को बड़ी आसानी से हरा दिया था। उनके सलामी बल्लेबाज सिमंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को करारी शिकस्त देने में बड़ी भूमिका निभाई थी। सिमंस के साथ ही वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विन लुईस, निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमेयर ने भी शानदार पारियां खेली थी। उनकी गेंदबाजी भी अच्छी हुई थी, जिसमें भारत को उन्होंने 170 रन के स्कोर पर रोक दिया था।

दोनों ही टीमें सीरिज को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी अब देखना यह है कि, कौन इस मैच को जीतकर सीरीज में फतेह पाता है।

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटिमर, निकोलस पूरन , किरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, खैरा पियरे, हेडन वाल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com