राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार से होने वाली वनडे सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को मौका दिया गया है। शिखर धवन चोट के चलते T20 सीरीज से भी बाहर थे। अब उनकी जगह पर कर्नाटक के बेहतरीन खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को वनडे क्रिकेट में शामिल होने का मौका मिलेगा। मयंक अग्रवाल जिन ने कुछ ही दिन पूर्व दोहरा शतक जमाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था वह वनडे टीम में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
रविवार से शुरू हो रही सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज का पहला मुकाबला 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम और 22 दिसंबर को तीसरा और आखिरी मुकाबला कटक में खेला जाएगा।
शिखर धवन की वापसी में लगेगा वक्त
भारतीय टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के चलते T20 सीरीज से बाहर हो गए थे, ऐसा माना जा रहा था कि, वह वनडे सीरीज में वापसी कर लेंगे, लेकिन अभी उन्हें ठीक होने में थोड़ा और वक्त लगेगा। वे अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए है, शिखर धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान खेलते वक्त चोट लग गई थी, अब वे पूरी तरह फिट होकर ही टीम में वापसी कर पाएंगे।
बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने पहले ही साफ कर दिया था कि, शिखर धवन के चोटिल होने की स्थिति में मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है, इससे पहले भी मयंक अग्रवाल टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं, विश्वकप के दौरान उनको विजय शंकर की जगह पर इस्तेमाल किया गया था, लेकिन उन्हें विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिला।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।
आपको बता दें कि, आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी T20 सीरिज का आखरी और निर्णायक मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। यह मुकाबला तय करेगा कि, यह सीरीज कौन जीतेगा। पिछला मैच जीतने के बाद वेस्टइंडीज के इरादे बुलंद है, वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।