राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक T20 मुकाबले में भारत ने एकतरफा बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए, वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत को 135 रनों की शुरुआत दी। जिसके बाद विराट कोहली (VIrat Kohli) ने एक तूफानी पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ने 241 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 173 रन पर 8 विकेट खोकर हार गई।
कोहली, राहुल और रोहित ने वेस्टइंडीज को चौंकाया
भारत की ओर से शानदार शुरुआत देने वाले रोहित शर्मा ने 71 रन की शानदार पारी खेली, इसमें उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए, उनका साथ निभा रहे लोकेश राहुल ने 91 रनों की पारी में 9 चौके और 4 छक्के जमाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में शानदार भूमिका निभाई। इसी बीच विराट कोहली ने अपनी एनिवर्सरी पर टीम को खुद को और साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को शानदार तोहफा दिया, उन्होंने इस मैच में 70 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके जमाए। तीनों ही बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को इतना पीटा कि, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की स्थिति खराब हो गई। भारत के इन तीनों बल्लेबाजों की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 241 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी और गेंदबाजी रही खराब
वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच में दोनों विभागों में खराब प्रदर्शन किया चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी उनकी टीम में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सका। गेंदबाजों की तो इतनी जमकर पिटाई हुई थी उनके होश उड़ गए। केवल कप्तान कीरोन पोलार्ड ही एक ऐसे थे जिन्होंने 68 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला, उनका साथ दिया शिमरोन हेटिमर ने जिन्होंने 41 रन बनाए, लेकिन बाकी पूरी टीम सस्ते में निपट गई और उनको हार का सामना करना पड़ा।
भारत जीती लगातार तीन सीरीज
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह सीरीज जीतते हुए लगातार तीसरी सीरीज जीती है। इससे पहले भी इसी साल हुई सीरीज में वेस्टइंडीज को भारत ने हराया था और पिछले साल भी वेस्टइंडीज को भारत ने सीरीज में मात दी थी।
रोहित और कोहली टी20 में बराबर रन
विराट कोहली और रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतकों के बाद टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दोनों क्रिकेटरों के बराबर रन हो गए हैं, दोनों ने T20 फॉर्मेट में कुल 2633 रन बनाए हैं। इस मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर 28 छक्के लगाए जो एक शानदार रिकॉर्ड है। इस मैच में विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है, उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 100 अर्धशतक जमा दिये हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।