INDVSWI: निर्णायक मैच में भारत की जीत, लगातार 10वीं सीरीज पर कब्जा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी और निर्णायक वनडे में भारतीय टीम ने 4 विकेट से वेस्टइंडीज को मात दी है।
IND VS WI: निर्णायक मैच मैं भारत की जीत, लगातार 10वीं सीरीज पर कब्जा
IND VS WI: निर्णायक मैच मैं भारत की जीत, लगातार 10वीं सीरीज पर कब्जाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी और निर्णायक वनडे में भारतीय टीम ने 4 विकेट से वेस्टइंडीज को मात दी है। इस मैच की जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 316 रनों के लक्ष्य को 48.4 गेंदों में हासिल कर लिया। इस वनडे सीरीज की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार वेस्टइंडीज के खिलाफ 10वीं सीरीज जीती है।

भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए फ़तह पाई

भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने शानदार शुरुआत दी। रोहित ने 62 और लोकेश राहुल ने 77 रन बनाए, जिसके बाद बैटिंग करने उतरे विराट कोहली, उन्होंने 85 रनों की पारी खेली, इन तीनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को लगभग टारगेट तक पहुंचा ही दिया था, लेकिन आखिर में कुछ विकेट जल्दी गिर गए, जिसके बाद रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने 316 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

रोहित ने तोड़ा 22 साल पुराना सनत जयसूर्या का रिकॉर्ड

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस पारी में 9 रन बनाते ही 2019 के साल में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, इससे पहले यह रिकार्ड श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या के नाम था, तब जयसूर्या ने 1997 में 2387 रन बनाए थे, लेकिन अब रोहित शर्मा ने 2019 में 2442 रन बना लिए हैं।

कोहली रन बनाने के मामले में इस साल बने सबसे बड़े खिलाड़ी

विराट कोहली ने इस मैच में 85 रनों की पारी खेली, इस पारी के साथ ही उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 2455 रन बना लिए हैं और इस साल के अंत तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं इन्होंने 2442 रन बनाए।

अगर केवल वनडे क्रिकेट की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा आगे हैं, उन्होंने इस साल वनडे में 1490 रन बनाए हैं जबकि कोहली दूसरे नंबर पर हैं उन्होंने 1377 रन बनाए हैं।

पहली पारी में वेस्टइंडीज ने दिखाया बल्लेबाजी का दम

वेस्टइंडीज की पहली पारी में सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। जिसके बाद मध्यक्रम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन आखिर में निकोलस पूरण और किरॉन पोलार्ड ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 315 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया। 315 रनों के इस बड़े स्कोर को बनाने के लिए किरॉन पोलार्ड ने 51 गेंदों में 74 रन बनाए जिसमें 7 छक्के शामिल थे, साथ ही निकोलस पूरण ने भी 89 रनों की पारी खेली, उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए।

नवदीप सैनी ने डेब्यू में की शानदार गेंदबाजी

भारतीय टीम की गेंदबाजी वैसे तो सामान्य स्तर की रही, लेकिन डेब्यू कर रहे नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया, उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 2 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को रोक कर रखा, उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट लिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com