IND vs WI : वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत
IND vs WI : वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारतSocial Media

IND vs WI : वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां ईडन गार्डन्स के मैदान पर तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में जीत दर्ज कर वेस्ट इंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के मकसद से उतरेगी।
Published on

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां ईडन गार्डन्स के मैदान पर तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में जीत दर्ज कर वेस्ट इंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के मकसद से उतरेगी। भारत के पास फिलहाल सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है। भारत ने इससे पहले वनडे सीरीज को भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

भारत अगर यह मैच जीतता है तो वह वेस्ट इंडीज को पूरे दौरे में क्लीन स्वीप कर देगा और इस तरह की यह उसकी दूसरी उपलब्धि होगी। इससे पहले 2017 में विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी-20) में मेजबान श्रीलंका को 9-0 से क्लीन स्वीप किया था। उसके अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने दो-दो, जबकि ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने एक-एक बार ऐसा किया है।

भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में लग रही है, खासतौर पर बल्लेबाजी अच्छी हो रही है। गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में हालांकि कुछ कमी दिख रही है, लेकिन पूरी टीम के प्रयासों से इसका कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ रहा है। बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर बल्ले के साथ अच्छे दिख रहे हैं, हालांकि कोहली और पंत के तीसरे और आखिरी मैच से बाहर होने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है। वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।

उधर वेस्ट इंडीज की टीम ने लय तो पकड़ी है, लेकिन वह जीत तक नहीं पहुंच पा रही है। विकेटकीपर निकोलस पूरन वन मैन शो दिखा रहे हैं। पूरन ने पहले मैच में जहां 43 गेंदों पर 61, वहीं दूसरे मैच में 41 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं रोवमैन पॉवेल ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में 36 गेंदों पर 68 रन बनाए।

वेस्ट इंडीज की गेंदबाजी हालांकि फीकी नजर आ रही है। अनुभवी गेंदबाजों की कमी कहीं न कहीं टीम को खल रही है, लेकिन फिर भी वेस्ट इंडीज को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। तीसरे और आखिरी टी-20 में वह भारत को कड़ी चुनौती दे सकता है और इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि वह क्लीन स्वीप होने से बच जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com