राज एक्सप्रेस। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को बड़ी आसानी से हरा दिया है। इस मैच की जीत के साथ ही भारत ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अपना विजय अभियान जारी रखा है और इंदौर में लगातार 9 जीत दर्ज कर ली हैं। इंदौर में अब तक भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है, भारत इस मैदान पर कभी नहीं हारा है।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से 17.3 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत हासिल की।
श्रीलंका की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों रहीं खराब
श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों में ही फीकी नजर आयी, बल्लेबाजी में केवल कुशल परेरा ने 34 रनों की पारी खेली बाकी सब सस्ते में पवेलियन लौट गए। गेंदबाजी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। पूरे मैच के दौरान श्रीलंका दबाव में रही वहीं भारत ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया।
विराट कोहली बने T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 1 रन बनाते ही T20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली संयुक्त रूप से बराबरी पर थे। फिलहाल भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 2663 रन बना लिए हैं। जबकि रोहित शर्मा के 2633 रन हैं। विराट कोहली ने इस मैच में 30 रनों की पारी खेलकर कप्तान के रूप में 1000 रन भी पूरे किए, अब कप्तान के तौर पर कोहली 1000 रन बनाने वाले दुनिया के 6वें खिलाड़ी बन चुके हैं, साथ ही उन्होंने सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने केवल 30 पारियों में 1006 रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि अगला मुकाबला 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा, भारत अब सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है। आखिरी मुकाबले में भारत जीतकर सीरीज पर फतह पाना चाहेगा। वहीं श्रीलंका की टीम जो अभी तक भारत से सबसे ज्यादा बार हार चुकी है, उन्हें जीत का स्वाद देखने की इच्छा होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।