IND vs SA Test : लुंगी एनगिदी के घातक गेंदबाजी से भारत 327 पर ढेर
IND vs SA Test : लुंगी एनगिदी के घातक गेंदबाजी से भारत 327 पर ढेरSocial Media

IND vs SA Test : लुंगी एनगिदी के घातक गेंदबाजी से भारत 327 पर ढेर

लुंगी एनगिदी की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में 105.3 ओवर में 327 रन पर ऑल आउट हो गया।
Published on

सेंचुरियन। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में 105.3 ओवर में 327 रन पर ऑल आउट हो गया। एनगिदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 ओवर में 71 रन देकर छह विकेट चटकाए।

दूसरे दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद भारत ने आज पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन एनगिदी और कैगिसो रबादा की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने भारतीय टीम को सुबह के सत्र में ही समेट दिया। भारत अच्छी स्थिति में होने के बावजूद महज 55 रन ही और जोड़ पाया। भारत को सबसे पहला झटका 278 के स्कोर पर इनफॉर्म लोकेश राहुल के रूप में लगा, जो रबादा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच थमा बैठे और 123 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। राहुल ने 16 चौकों और एक छक्के के सहारे 260 गेंदों में 123 रन बनाए।

इसके बाद एनगिदी ने दूसरे छोर पर टिके हुए रहाणे को अपना शिकार बनाया। वह भी आज केवल आठ रन ही और बना पाए और नौ चौकों की मदद से 102 गेंदों पर 48 रन पर आउट हो गए। 291 स्कोर के स्कोर पर यह भारत का पांचवां विकेट था। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। एनगिदी और रबादा की घातक गेंदबाजी के आगे मध्य क्रम और निचला क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। विकेटकीपर ऋषभ पंत आठ, रविचंद्रन अश्विन चार, शार्दुल ठाकुर चार, मोहम्मद शमी आठ और जसप्रीत बुमराह 14 रन बना कर आउट हुए। एनगिदी के अलावा रबादा ने 26 ओवर में 72 रन देकर तीन और मार्को जेन्सेन ने 18.3 ओवर में 69 रन पर एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने प्रमुख पांच बल्लेबाज 36 ओवर में 109 रन के स्कोर पर गवा दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com