भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम रांची पहुंची
भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम रांची पहुंचीRaj Express

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम रांची पहुंची, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

रांची, झारखंड : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ अक्टूबर रांची के सीएससीए स्टेडियम में होने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Published on

रांची, झारखंड। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ अक्टूबर रांची के सीएससीए स्टेडियम में होने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस होने वाले मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम आज रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सीधे रेडिसन ब्लू होटल चली गई। दोनों टीमें कल जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। इस मैच की सुरक्षा में चार आईपीएस, 20 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 84 सब-इंस्पेक्टर और लगभग दो हजार जवान शहर भर में तैनात रहेंगे।

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से चार आईपीएस की तैनाती रांची में की गई है। सभी आईपीएस को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वो रांची एसएसपी से कॉर्डिनेट कर सुरक्षा की मॉनिटरिंग करें। स्टेडियम के अंदर और बाहर की सुरक्षा को लेकर कुल 29 डीएसपी, 500 पुलिस पदाधिकारी, इंस्पेक्टर ,दरोगा और जमादार शामिल हैं। इसके अलावा 2000 जवानों की तैनाती स्टेडियम से लेकर मुख्य गेट और स्टेडियम के चारों तरफ की जाएगी। होटल रेडिसन ब्लू से लेकर जेएससीए स्टेडियम तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

एसपी किशोर कौशल ने आज बताया कि स्टेडियम के आसपास ड्रॉप गेट बनाए जा रहे हैं। इन ड्रॉप गेट्स से स्टेडियम में वैसे ही लोगों को जाने की इजाजत मिलेगी, जिनके पास पास या फिर टिकट होगा। बिना पास या टिकट के किसी भी व्यक्ति को अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं होगी। स्टेडियम के अंदर और बाहर जवानों की तैनाती रहेगी। रिजर्व में भी पुलिस बल को रखा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com