राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज का आगाज होने को अब कुछ ही देर बाकी है, इस साल होने वाले T20 विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। सीरीज का पहला मैच आज भारतीय समय अनुसार 12:20 PM पर शुरू होगा। यह मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है। ऑकलैंड में मौसम का हाल कुछ अजीब सा है यहां सुबह हल्की बारिश हुई थी, इसके बाद धूप निकल आई है और मैच में कोई खलल की संभावना नहीं है।
मौसम का हाल कुछ ऐसा है
मौसम के अनुमान के बारे में जानकारी मिली है कि हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिसके चलते मैच थोड़ी देर से भी शुरू करना पड़ सकता है, लेकिन भले ही मैच कम ओवरों का हो, लेकिन मैच जरूर होगा और भारतीयों और न्यूजीलैंड प्रशंसकों के लिए यह खुशी की खबर है।
पुराने खराब रिकॉर्ड को बदलना चाहेगा भारत
भारतीय टीम के प्रदर्शन के बात की जाए तो, न्यूजीलैंड में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, सारे देशों के मुकाबले न्यूजीलैंड में भारत सबसे कम मैच जीता है। जिसको देखते हुए भारतीय टीम चाहेगी कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वह ज्यादा से ज्यादा जीत दर्ज कर इस प्रतिशत को आगे बढ़ाएं और अपने पुराने रिकॉर्ड को सही करे।
केएल राहुल को मिलेगी विकेटकीपिंग
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कल केएल राहुल (KL Rahul) से विकेटकीपिंग कराने को लेकर बड़ा बयान दिया था और उन्होंने कहा था कि, टीम जिस कॉमिनेशन के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हम उसी के साथ आगे बढ़ेंगे। जिसको देख कर लग रहा है कि अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में जगह नहीं मिलेगी।
IND VS NZ: कोहली के फैसले से होगा पंत को नुकसान, राहुल को फायदा
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।