IND VS NZ: श्रेयस अय्यर चोट के कारण वनडे श्रृंखला से बाहर, रजत पाटीदार को मिली जगह
दी राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड का भारत दौरा कल से वनडे श्रृंखला के साथ शुरू होने वाला है, कल श्रृंखला का पहला वनडे मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन मैच शुरू होने के एक दिन पहले ही बुरी खबर आ गई है। भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में हुई तकलीफ की वजह से वनडे श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं।
बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है जिसमे उन्होंने कहा-
"टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर पहले भी लंबे समय के लिए चोट के कारण क्रिकेट से दूर रह चुके हैं। मार्च 2021 में उन्हे कंधे में चोट के कारण काफी समय क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था।"
श्रेयस अय्यर की चोट बढ़ाएगी परेशानी?
श्रेयस अय्यर ने पिछले साल भारतीय दल में अपना कमबैक किया था। साल 2022 में भारत और दुनिया में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन मारे थे। श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी ने भारत के बैटिंग ऑर्डर की दिक्कत को खत्म किया था। उन्होंने पिछले साल लगभग 56 की औसत ,6 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 724 रन मारे थे।
श्रेयस अय्यर के जाने से नए खिलाड़ियों को नंबर 4 में मौका दिया जाएगा, लेकिन यह टीम मैनेजमेंट के दिक्कत भी बढ़ा सकती हैं। श्रेयस की जगह नंबर 4 के लिए रेस में अभी सबसे आगे सूर्यकुमार यादव हैं, 20 ओवर की क्रिकेट में अपनी धाक जमाने के बाद भी वनडे टीम में उनकी जगह नहीं बन रही हैं, लेकिन यह उनके लिए एक अच्छा मौका हो सकता हैं।
कुछ इस तरह होगा अब भारत का वनडे दल
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।