IND Vs NZ: भारतीय टीम को बड़ा झटका, धवन के बाद ईशांत भी हुए बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान होने से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है।
IND Vs NZ: चोट के चलते न्यूजीलैंड दौरे से ईशांत शर्मा भी हुए बाहर
IND Vs NZ: चोट के चलते न्यूजीलैंड दौरे से ईशांत शर्मा भी हुए बाहरSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान होने से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है, क्योंकि भारत के लिए सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को रणजी मैच के दौरान टखने में चोट लग गई थी और अब वह टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाएंगे। ईशांत शर्मा को रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए 5वें ओवर में यह चोट लगी थी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 से 25 फरवरी तक पहला टेस्ट और दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से 4 मार्च तक खेलना है।

ईशांत शर्मा की चोट ग्रेड 3 की मानी जा रही है। जिससे यह साफ हो जाता है कि वह न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। सोमवार को ईशांत शर्मा का एमआरआई (MRI Scan) कराया गया। जिसमें पता चला है कि उनकी चोट काफी गंभीर है और अब वह न्यूजीलैंड दौरे पर शामिल नहीं हो सकेंगे।

फिलहाल भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं ईशांत शर्मा

भारत की मौजूदा टीम के लिए फिलहाल ईशांत शर्मा सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं वह अब तक भारतीय टीम के लिए 96 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, उनकी जगह अब नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। ईशांत शर्मा को फिलहाल 6 सप्ताह के लिए उपचार की सलाह दी गई है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक संजय भारद्वाज ने आईएनएक्स मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर है, क्योंकि उन्हें 6 सप्ताह के लिए आराम दिया गया है, संजय भारद्वाज ने आगे बताया कि, उन्हें पूरी तरह से फिट होने में 6 हफ्ते का वक्त लगेगा, इसलिए इसकी बेहद कम संभावना है कि वह न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे, जब वह NCA जांएगे तभी स्थिति साफ होगी कब तक ठीक हो सकेंगे।

शिखर धवन भी हुए बाहर

इससे पहले शिखर धवन भी चोट के चलते न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। उन्हें बेंगलुरु वनडे के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। इसके कारण धवन न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा पाएंगे। इन दोनों बड़े खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम को बड़ी मुश्किलें हैं, क्योंकि इन दोनों के विकल्प ढूंढ पाना काफी मुश्किल है।

भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी, न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए शिखर धवन

आपको बता दें कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर पांच T20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है।

IND Vs NZ: भारतीय टीम पावरहाउस के सामान: क्रेग मैकमिलन

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com