राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए भारत ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है। मैच में अपना 100वां T20 मैच खेल रहे, रोहित शर्मा ने बांग्लादेश कि इस कदर पिटाई की है कि बंगलादेश को अपनी पहली T20 जीत फीकी लगने लगेगी। भारत ने बांग्लादेश को दूसरे T20 में 8 विकेट से हरा दिया है और इस T20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज में बराबरी के बाद 10 नवंबर को होने वाले नागपुर में तीसरा T20 मैच बड़ा ही रोमांचक बनने वाला है।
रोहित का दमदार प्रदर्शन और रिकार्ड्स
रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा T20 मैच खेले थे। रोहित शर्मा ने अपने 100वें T20 मैच में ताबड़तोड़ 85 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके भी लगाए।
रोहित शर्मा ने T20 के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है, रोहित ने T20 इंटरनेशनल में 32.53 की औसत से 2537 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए हैं।
T20 क्रिकेट में रोहित के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में विराट कोहली दूसरे और मार्टिन गुप्टिल तीसरे स्थान पर हैं।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 154 रनों का लक्ष्य दिया था जवाब में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार साझेदारी की और वे पवेलियन लौट गए। उसके बाद लोकेश राहुल ने 8 और श्रेयस अय्यर ने 24 रन बनाकर भारत को विजयी बनाया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।