IND Vs BAN: गेंदबाजों ने पिंक बॉल से किये बांग्लादेश के 9 शिकार

डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की है, भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।
IND Vs BAN: गेंदबाजों ने पिंक बॉल से किये बांग्लादेश के 9 शिकार
IND Vs BAN: गेंदबाजों ने पिंक बॉल से किये बांग्लादेश के 9 शिकारSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर भारत और बांग्लादेश अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है, यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है, इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की है, भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है, बांग्लादेश की टीम के अभी 8 विकेट गिर चुके हैं।

शानदार गेंदबाजी में उमेश यादव का जलवा

भारत की ओर से गेंदबाजी की बात करें तो, उमेश यादव ने इस पारी में सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले हैं और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया, बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर में तीन बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने पहला विकेट दिलाया था। इसके बाद उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने भी विकेट चटकाए।

दिग्गजों के बीच टॉक शो

जिस तरह प्लान किया गया था इस मैच में दिग्गजों ने मैच के बीच टॉक शो किया। जिसमें उन्होंने 2000 में हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच को लेकर चर्चा की इस टॉक शो में हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले और सचिन तेंदुलकर ने शिरकत की। इस टॉक शो में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सहित अन्य बड़े दिग्गज शामिल हुए।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी रही खराब

पहले टेस्ट मैच की तरह बांग्लादेश की बल्लेबाजी इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भी खराब रही है, सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 29 रनों की पारी खेली, जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। फिलहाल इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में लंच हो चुका है और बांग्लादेश की ओर से लिटन दास 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं, बांग्लादेश ने अभी 105 रन पर 9 विकेट गवाएं हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com