पिंक बॉल टेस्ट में कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत का दबदबा कायम

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
कप्तान विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत का मैच पर दबदबा कायम
कप्तान विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत का मैच पर दबदबा कायमSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने बतौर कप्तान इस मैच में 32 रन बनाते ही 5000 रन बना लिए हैं। 5000 रन पूरे करने के साथ ही विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, विराट कोहली ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कुल 86 टेस्ट पारी खेली हैं।

इन दिग्गजों को पछाड़ कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली ने बतौर कप्तान 5000 रन पूरे करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है, रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान 5000 रन 97 पारियों में पूरे किए थे। रिकी पोंटिंग के अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लायड ने 106 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 110 पारियों में 5000 रन पूरे किया थे, अगर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान की बात करें तो एलन बॉर्डर ने 116 पारियों और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने 130 पारियों में यह कारनामा किया था।

विराट कोहली ने ये कारनामा 86 टेस्ट पारी में किया है। 5000 रन पूरा करने के दौरान विराट कोहली का औसत 63.31 का है, साथ ही उन्होंने कुल 19 शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए हैं।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 174 पर 3 विकेट

इस मैच में भारत की बल्लेबाजी शुरूआत में डगमगा रही थी, लेकिन कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने टीम को संभालते हुए अच्छी साझेदारी की, फिलहाल विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। जबकि चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं। फिलहाल विराट कोहली 59 रन और अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर डटे हुए हैं।

भारत का स्कोर अभी 174 पर 3 है। भारत आज दोपहर से फिर बल्लेबाजी जारी करेगा। भारत ने अब तक 68 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और अब भारत बड़ी बढ़त बनाने के इरादे से बल्लेबाजी करने उतरेगा।

पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के आगे ढेर हुए बांग्लादेशी

अब देखना यह है कि, कल जिस तरह दिन में तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के विकेट गिराए थे, उस तरह बांग्लादेश भी भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट गिरा पाती है या नहीं, या फिर इस मैच में भारत का दबदबा यूं ही कायम रहेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com