राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी आज सुबह घोषित कर दी है, भारत ने अपनी पारी 493 रन पर छह विकेट खोकर घोषित की जवाब में बांग्लादेशी टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 213 रनों पर सिमट गयी है। भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं चल पाए, भारत ने बांग्लादेश को 130 रनों और पारी से मात दे दी है।
भारत को मिली 343 रनों की बढ़त
कल के दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 343 रन की बढ़त बना ली थी, कल मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के अर्धशतक की बदौलत भारत 493 रन पर 6 विकेट पर खेल रहा था। आज सुबह भारत ने पारी घोषित कर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।
बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी बरकरार
बांग्लादेश ने पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। पहली पारी 150 रनों पर ही निपट गयी थी, दूसरी पारी में केवल मुशफिकुर रहीम ने इस पारी में अर्धशतक लगाया है, मुशफिकुर ने टीम के लिए 86 रनों की पारी खेली है। रहीम के अलावा लिटन दास ने 35 और मेहंदी हसन ने 38 रन बनाए बाकी बची हुई सारी टीम सस्ते में पवेलियन लौट गई। ऐसी बल्लेबाजी को देखते हुए बांग्लादेश को सोच विचार करने की जरूरत है, क्योंकि भारत जैसी बड़ी टीम के सामने अगर उन्हें टक्कर देनी है, तो उन्हें आने वाले मुकाबले में ढंग से बल्लेबाजी करनी होगी।
मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक ने की दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी
मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने 243 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश को मैदान पर खूब थकाया। मयंक अग्रवाल ने कल दोहरा शतक लगाते ही बहुत से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये उसमें से एक खास रिकॉर्ड यह रहा कि उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, डॉन ब्रैडमैन और विनोद काबली के बाद मयंक अग्रवाल ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने करियर के पहले 8 टेस्ट मैचों में 2 दोहरे शतक जड़ दिए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।