राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच आज ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। बांग्लादेश के कप्तान मोहनी मूल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है अब भारत पहले गेंदबाजी करेगा।
बांग्लादेश प्रधानमंत्री और बंगाल की मुख्यमंत्री पहुंची मैदान पर
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैदान पर पहुंची थी दोनों टीमों के कप्तानों ने ममता बनर्जी और शेख हसीना की खिलाड़ियों से मुलाकात कराई।
आज पूरा मैदान और कोलकाता का माहौल गुलाबी कर दिया गया है, क्योंकि यह पिंक बॉल का मैच पहली बार भारतीय टीम और बांग्लादेश की टीम खेल रही है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मैदान पर घंटी बजाकर मैच की शुरुवात का संदेश दिया।
क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 130 रनों से हराकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली थी, अब भारत कोलकाता में यह डे-नाइट टेस्ट मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।
दिन-रात्रि टेस्ट में शाम होगी सबसे अहम
इस टेस्ट मैच में शाम का वक्त सबसे चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि, शाम के वक्त गेंद अपना असर जमकर दिखाएगी। भारत के और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इसे लेकर पहले चर्चा भी की थी। जिन खिलाड़ियों ने शाम को आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की थी, वह दिलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से क्रिकेट खेल चुके हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच किस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए सभी बहुत उत्साहित हैं। भारतीय टीम पहली बार पिंक बॉल से मैच खेलेगी, जिसको देखते हुए सभी बल्लेबाज और खासकर विराट कोहली जिन्होंने अभी तक पिंक बॉल से कभी क्रिकेट नहीं खेला है, उनके लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण गेम होगा।
बांग्लादेश की टीम की बात करें तो, बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी ने अभी तक बॉल का अनुभव नहीं किया है और उनके लिए भी है मैच बेहद चुनौतीपूर्ण बनने वाला है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।