IND vs AUS Final Match LIVE UPDATE
IND vs AUS Final Match LIVE UPDATERaj Express

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया , ट्रेविस हेड ने बनाया शतक

Cricket World Cup Final Match : ऑस्ट्रेलिया टीम ने 240 रन के स्कोर को 43 ओवर 4 विकेट खोकर कर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया टीम छटवीं बार बनी क्रिकेट चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया , 43 ओवर में बनाए 241 रन  

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया   

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा 

ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवर में बनाए 231 रन

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 57 गेंद में 11 रन     

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 59 गेंद में 15 रन    

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर में बनाए 225 रन

IND vs AUS LIVE Score UPDATE :  ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 63 गेंद में 20 रन    

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 65 गेंद में 21 रन   

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने 39 ओवर में बनाए 219रन

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 68 गेंद में 24 रन  

ऑस्ट्रेलिया ने 38.3 ओवर में बनाए 216 रन

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर में बनाए 214 रन

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 72 गेंद में 26 रन 

ट्रेविस हेड ने मारा SIX  

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवर में बनाए 204 रन

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवर में बनाए 203 रन, 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 86 गेंद में 47 रन 

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए   

ट्रेविस हेड ने मारा सिक्स 

ट्रेविस हेड ने बनाया शतक, 95 गेंद पर 100 रन 

ट्रेविस हेड ने फिर मारा चौका। 

ट्रेविस हेड ने मारा चौका।

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने 33 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए  

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए 

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने 31ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए

ट्रेविस हेड 85 और लाबुशेन 37 रन बनाकर नाबाद। 

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए

IND vs AUS LIVE Score UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए

जसप्रीत बुमराह की बाल पर लाबुशेन ने मारा चौका। 

जसप्रीत बुमराह की बाल पर लाबुशेन को lpw की apeal, नोट आउट 

Live Score Updates : हेड ने जसप्रीत बुमराह को जड़ा सीधा चौका। 

Live Score Updates : जसप्रीत बुमराह को  जड़ा चौका। 

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवर में बनाए 144-3 रन। 

Live Score Updates : शमी की गेंद पर चौका। 

Live Score Updates : लाबुशेन ने शमी को जड़ा चौका। 

जडेजा बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 24 ओवर में बनाए 127-3 रन, ट्रेविस हेड 59 और लाबुशेन 25 रन बनाकर नाबाद।

Live Score Updates : हेड ने शमी को जड़ा सीधा चौका।

शमी बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में बनाए 122-3 रन, ट्रेविस हेड 54 और लाबुशेन 25 रन बनाकर नाबाद।

जडेजा बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 22 ओवर में बनाए 117-3 रन, ट्रेविस हेड 51 और लाबुशेन 23 रन बनाकर नाबाद।

हेड ने अर्धशतक जड़ा , 58 बॉल पर 50 रन बनाएं।

कुलदीप बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में बनाए 110-3 रन, ट्रेविस हेड 49 और लाबुशेन 18 रन बनाकर नाबाद।

हेड ने सिराज को जड़ा चौका।

सिराज बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में बनाए 104-3 रन, ट्रेविस हेड 44 और लाबुशेन 17 रन बनाकर नाबाद।

Live Score Updates : कुलदीप बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में बनाए 99-3 रन, ट्रेविस हेड 43 और लाबुशेन 13 रन बनाकर नाबाद।

सिराज बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में बनाए 95-3 रन, ट्रेविस हेड 41 और लाबुशेन 11 रन बनाकर नाबाद।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में बनाए 93-3 रन, ट्रेविस हेड 40 और लाबुशेन 10 रन बनाकर नाबाद।

Live Score Updates : हेड ने सिराज को जड़ा चौका।

सिराज बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में बनाए 87-3 रन, ट्रेविस हेड 35 और लाबुशेन 9 रन बनाकर नाबाद।

हेड ने जड़ा कुलदीप यादव को छक्का।

कुलदीप यादव बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में बनाए 78-3 रन, ट्रेविस हेड 27 और लाबुशेन 8 रन बनाकर नाबाद।

जडेजा बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में बनाए 74-3 रन , ट्रेविस हेड 25 और लाबुशेन 6 रन बनाकर नाबाद।

कुलदीप यादव बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में बनाए 70-3 रन , ट्रेविस हेड 23 और लाबुशेन 4 रन बनाकर नाबाद।

जडेजा बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में बनाए 68-3 रन , ट्रेविस हेड 22 और लाबुशेन 3 रन बनाकर नाबाद।

कुलदीप यादव बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में बनाए 62-3 रन , ट्रेविस हेड 19 और लाबुशेन 0 रन बनाकर नाबाद।

Live Score Updates : जडेजा बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : हेड ने लगातार 2 चौके जड़े।

Live Score Updates :  हेड ने लगाया नजाकत से मारा चौका

Live Score Updates : शमी बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने लगातार 2 मेडन ओवर डाले।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में बनाए 47-3 रन , ट्रेविस हेड 10 और लाबुशेन 0 रन बनाकर नाबाद।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में बनाए 47-3 रन , ट्रेविस हेड 10 और लाबुशेन 0 रन बनाकर नाबाद।

शमी बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : बुमराह ने स्मिथ को बनाया अपना शिकार , किया एलबीडब्ल्यू

स्टीवन स्मिथ ने जड़ा चौका।

Live Score Updates : बुमराह बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में बनाए 42-2 रन , ट्रेविस हेड 9 और स्मिथ 0 रन बनाकर नाबाद।

शमी बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : बुमराह ने मेडन ओवर डाला , और विकेट भी लिया

Live Score Updates : स्टीवन स्मिथ क्रीज पर

Live Score Updates : बुमराह ने मार्श का विकेट झटका , राहुल ने विकेट के पीछे लिया कैच

Live Score Updates :  बुमराह बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में बनाए 41-1 रन , मिचेल मार्श 15 और ट्रेविस हेड 8 रन बनाकर नाबाद।

Live Score Updates : मार्श ने शमी को जड़ा छक्का

शमी बॉलिंग के लिए मैदान में।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सुपुत्र के साथ मैच का आनंद लेते हुए।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाRaj Express

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में बनाए 29-1 रन , मिचेल मार्श 8 और ट्रेविस हेड 6 रन बनाकर नाबाद। 

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 2 ओवर में बनाए 28 रन , मिचेल मार्श 8 और ट्रेविस हेड 6 रन बनाकर नाबाद। 

Live Score Updates : मार्श ने जड़ा चौका

वाइड बॉल ऑस्ट्रेलिया को मिला चौका

3 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए वार्नर

Live Score Updates : शमी ने चटकाया वार्नर का विकेट।

शमी बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : वॉर्नर ने जड़ा एक और चौका

 Live Score Updates : वॉर्नर ने फिर जड़ा चौका

 Live Score Updates : पहली बॉल पर लगा चौका। वार्नर बाल - बाल बचे

 Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड क्रीज पर, बुमराह गेंद के साथ पहला ओवर डालने को तैयार।

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड :

रोहित शर्मा (c) - 47 (31)

शुभमन गिल - 4 (7)

विराट कोहली - 54 (63)

श्रेयस अय्यर - 4 (3)

केएल राहुल (विके) - 66 (107)

सूर्यकुमार यादव - 18 (28)

रवीन्द्र जड़ेजा - 9 (22)

मोहम्मद शमी - 6 (10)

जसप्रीत बुमराह - 1(3)

कुलदीप यादव - 10 (18)

मोहम्मद सिराज - 9 (8)*

Live Score Updates : भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाएं हैं , उन्होंने 107 गेंदों पर 66 रन बनाएं हैं।

Live Score Updates : ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य

Live Score Updates : भारत 50 ओवर में 240 रन पर ऑल-आउट।

Live Score Updates :  सिराज ने जड़ा चौका।

Live Score Updates : जोश हेजलवुड 50 वें ओवर के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 49 ओवर में बनाए 232-9 रन , कुलदीप यादव 8 और सिराज 3 रन बनाकर नाबाद। 

Live Score Updates : पैट कमिंस बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 48 ओवर में बनाए 227-9 रन , कुलदीप यादव 6 और सिराज 1 रन बनाकर नाबाद। 

Live Score Updates : मोहम्मद सिराज क्रीज पर।

हेजलवुड ने सूर्या का विकेट चटकाया।

Live Score Updates : जोश हेजलवुड बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 47 ओवर में बनाए 223-8 रन , सूर्यकुमार यादव 16 और कुलदीप यादव 6 रन बनाकर नाबाद। 

Live Score Updates : पैट कमिंस बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 46 ओवर में बनाए 221-8 रन , सूर्यकुमार यादव 15 और कुलदीप यादव 5 रन बनाकर नाबाद। 

ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। वह यहां भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखेंगे।

Live Score Updates : मिचेल स्टार्क बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 45 ओवर में बनाए 215-8 रन , सूर्यकुमार यादव 14 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नाबाद। 

Live Score Updates : बुमराह को जैम्पा ने 1 रन पर चलता किया।

Live Score Updates :  एडम जैम्पा बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 44 ओवर में बनाए 213-7 रन , सूर्यकुमार यादव 13 और जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर नाबाद। 

Live Score Updates : जसप्रीत बुमराह क्रीज पर

Live Score Updates : स्टार्क ने शमी का विकेट चटकाया 

Live Score Updates : मिचेल स्टार्क बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 43 ओवर में बनाए 211-6 रन , सूर्यकुमार यादव 12 और मोहम्मद शमी 6 रन बनाकर नाबाद। 

Live Score Updates : पैट कमिंस बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 42 ओवर में बनाए 207-6 रन , सूर्यकुमार यादव 10 और मोहम्मद शमी 4 रन बनाकर नाबाद। 

Live Score Updates : मोहम्मद शमी क्रीज पर आते ही जड़ा चौका।

Live Score Updates : स्टार्क ने केएल राहुल का विकेट चटकाया, 107 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट हुए

Live Score Updates : पहली बॉल वाइड 

मिचेल स्टार्क बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत के 200 रन पूरे।

Live Score Updates : भारत ने 41 ओवर में बनाए 200-5 रन , केएल राहुल 66 और सूर्यकुमार यादव 9 रन बनाकर नाबाद। 

Live Score Updates :  एडम जैम्पा बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 40 ओवर में बनाए 197-5 रन , केएल राहुल 64 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर नाबाद। 

Live Score Updates : जोश हेजलवुड बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 38 ओवर में बनाए 192-5 रन , केएल राहुल 61 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर नाबाद। 

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा चौका

Live Score Updates : एडम जैम्पा बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 38 ओवर में बनाए 182-5 रन , केएल राहुल 58 और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर नाबाद। भारत का मौजूदा रन रेट 4.79 है ।

Live Score Updates : जोश हेजलवुड बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 37 ओवर में बनाए 179-5 रन , केएल राहुल 56 और सूर्यकुमार यादव 0 रन बनाकर नाबाद।

ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : भारत ने 36 ओवर में बनाए 178-5 रन , केएल राहुल 50 और सूर्यकुमार यादव 0 रन बनाकर नाबाद।

Live Score Updates : रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर आउट , हेजलवुड ने लिया विकेट , विकेटकीपर इंगलिस ने किया कैच

ऑस्ट्रेलिया ने लिया रिव्यु , नॉट आउट

Live Score Updates : जोश हेजलवुड बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Updates : केएल राहुल ने अर्धशतक पूरा किया, 86 गेंदों पर 50 बनाकर नाबाद

Live Score Updates : भारत ने 35 ओवर में बनाए 173-4 रन , केएल राहुल 50 और रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर नाबाद।

Live Score Updates : मिचेल स्टार्क बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Update : भारत ने 34 ओवर में बनाए 169-4 रन , केएल राहुल 48 और रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर नाबाद।

Live Score Update : Leg - byes पर मिला चौका।

Live Score Update : ट्रेविस हेड बॉलिंग के लिए मैदान में।

Live Score Update : भारत ने 33 ओवर में बनाए 165-4 रन , केएल राहुल 47 और रविंद्र जडेजा 6 रन बनाकर नाबाद।

भारत का अभी मौजूदा रन रेट 5.02 है।

मिचेल स्टार्क बॉलिंग के लिए मैदान में।

भारत ने 32 ओवर में बनाए 162-4 रन , केएल राहुल 44 और रविंद्र जडेजा 5 रन बनाकर नाबाद।

एडम जैम्पा बॉलिंग के लिए मैदान में।

भारत ने 31 ओवर में बनाए 158-4 रन , केएल राहुल 43 और रविंद्र जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद।

पैट कमिंस बॉलिंग के लिए मैदान में।

भारत ने 30 ओवर में बनाए 152-4 रन , केएल राहुल 39 और रविंद्र जडेजा  1 रन बनाकर नाबाद।

एडम जैम्पा बॉलिंग के लिए मैदान में।

भारत ने 29 ओवर में बनाए 149-4 रन , केएल राहुल 37 और रविंद्र जडेजा  0 रन बनाकर नाबाद।

अब रविंद्र जडेजा क्रीज़ पर

पैट कमिंस ने कोहली को किया क्लीन बोल्ड , 63 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट

पैट कमिंस बॉलिंग के लिए मैदान में।

भारत ने 28 ओवर में बनाए 146-3 रन , विराट कोहली 53 और केएल राहुल 36 रन बनाकर नाबाद।

एडम जैम्पा बॉलिंग के लिए मैदान में।

भारत ने 27 ओवर में बनाए 142-3 रन , विराट कोहली 51 और केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद।

केएल राहुल ने मैक्सवेल को जड़ा चौका

कोहली ने अर्धशतक पूरा किया, 56 गेंदों पर 50 बनाकर नाबाद

भारत ने 25 ओवर में बनाए 131-3 रन , विराट कोहली 49 और केएल राहुल 25 रन बनाकर नाबाद।

ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग के लिए मैदान में।

भारत ने 24 ओवर में बनाए 128-3 रन , विराट कोहली 47 और केएल राहुल 24 रन बनाकर नाबाद।

मिचेल मार्श बॉलिंग के लिए मैदान में।

भारत ने 23 ओवर में बनाए 125-3 रन , विराट कोहली 45 और केएल राहुल 23 रन बनाकर नाबाद।

मिचेल स्टार्क बॉलिंग के लिए मैदान में।

भारत ने 22 ओवर में बनाए 121-3 रन , विराट कोहली 42 और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद।

ट्रेविस हेड बॉलिंग के लिए मैदान में।

भारत ने 21 ओवर में बनाए 119-3 रन , विराट कोहली 41 और केएल राहुल 21 रन बनाकर नाबाद।

भारत ने 20 ओवर में बनाए 115-3 रन , विराट कोहली 39 और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद।

मिचेल मार्श बॉलिंग के लिए मैदान में।

LIVE Score : भारत ने 19 ओवर में बनाए 113 रन, 3 विकेट, विराट कोहली 39 और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद।

5. 95 में रन रेट, 18. 4 ओवर में 111 रन, 3 विकेट के नुकसान पर।

जे हेज़लवुड बॉलिंग के लिए मैदान में।

LIVE Score : भारत ने 18 ओवर में बनाए 107 रन, 3 विकेट, विराट कोहली 37 और केएल राहुल 15 रन बनाकर नाबाद।

ग्लैन मैक्सवैल बॉलिंग के लिए मैदान में।

LIVE Score : भारत ने 17 ओवर में बनाए 104 रन, 3 विकेट, विराट कोहली 35 और केएल राहुल 12 रन बनाकर नाबाद।

भारत का रन रेट इस समय 6.24, मौजूदा रन रेट के आधार पर 306 रन भारतीय क्रिकेट टीम बना सकती है।

पैट कमिंस बॉलिंग के लिए मैदान में 

भारत ने 16 ओवर में बनाए 101 रन, 3 विकेट, विराट कोहली 34 और केएल राहुल 10 रन बनाकर नाबाद।

भारत ने 3 विकेट में बनाए 100 रन।

भारत 15 ओवर में 98 रन के साथ 3 विकेट, कोहली 33* और राहुल 8*

भारत 14 ओवर में 94 रन के साथ 2 विकेट, कोहली 30* और राहुल 7*

एडम जैम्पा बॉलिंग के लिए मैदान में।

भारत 13 ओवर में 89 रन के साथ 2 विकेट , कोहली 27* और राहुल 5*

 पैट कमिंस बॉलिंग के लिए मैदान में 

भारत 12 ओवर में 87 रन के साथ 2 विकेट , कोहली 26* और राहुल 4*

एडम जैम्पा बॉलिंग के लिए मैदान में।

भारत 11 ओवर में 82 रन के साथ 3 विकेट , कोहली 24* और राहुल 1*

केएल राहुल क्रीज़ पर

कप्तान पैट कमिंस ने श्रेयस अय्यर का विकेट चटकाया , 4 रन बनाकर आउट

पैट कमिंस बॉलिंग में

भारत 10 ओवर में 80 रन के साथ 2 विकेट , कोहली 23* और श्रेयस 4*

श्रेयस अय्यर क्रीज़ पर

रोहित ने 31 बॉल पर 47 बनाकर ऑउट

रोहित ने जड़ा मैक्सवेल को चौका

रोहित ने जड़ा मैक्सवेल को छक्का

भारत 9 ओवर में 66 रन के साथ 1 विकेट , रोहित 37* और कोहली 23*

कप्तान पैट कमिंस बॉलिंग में

भारत 8 ओवर में 62 रन के साथ 1 विकेट , रोहित 36* और कोहली 21*

कोहली ने अब तक लगाए 4 चौके

कोहली ने मैक्सवेल को जड़ा चौका

ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग के लिए मैदान में 

भारत 7 ओवर में 54 रन के साथ 1 विकेट , रोहित 33* और कोहली 16*

कोहली ने स्टार्क को जड़ा लगातार तीसरा चौका

कोहली ने स्टार्क को एक और चौका जड़ा

कोहली ने स्टार्क को जड़ा चौका

भारत 6 ओवर में 40 रन के साथ 1 विकेट , रोहित 32* और कोहली 3*

विराट कोहली राइट आर्म बॉलर जोश हेज़लवुड को फेस करेंगे

भारत 5 ओवर में 37 रन के साथ 1 विकेट

रोहित ने जड़ा छक्का

विराट कोहली क्रीज पर

भारत को लगा पहला झटका 7 बॉल पर 4 रन बनाकर गिल आउट , स्टार्क ने लिया विकेट , जैम्पा ने किया कैच

शुभमन गिल लेफ्ट आर्म बॉलर मिचेल स्टार्क को फेस करेंगे

भारत 4 ओवर में 30 रन के साथ 0 विकेट

रोहित ने जड़ा चौका

रोहित ने लगाया छक्का

रोहित शर्मा करेंगे राइट आर्म बॉलर जोश हेज़लवुड को फेस करेंगे

भारत 3 ओवर में 18 रन के साथ 0 विकेट

वाइड बाल

शुभमन गिल लेफ्ट आर्म बॉलर मिचेल स्टार्क को फेस करेंगे

भारत 2 ओवर में 13 रन के साथ 0 विकेट

रोहित ने जोश हेज़लवुड एक और लगाया चौका

रोहित ने लगाया चौका

शुभमन गिल राइट आर्म बॉलर जोश हेज़लवुड को फेस करेंगे

भारत 1 ओवर में 3 रन के साथ 0 विकेट

रोहित शर्मा करेंगे लेफ्ट आर्म बॉलर मिचेल स्टार्क को फेस करेंगे

IND vs AUS Final Match : रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर

आईसीसी वर्ल्ड कप(ICC) फाइनल मैच 2023 नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले भारतीय वायु सेना (IAF) की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम हवा में करतब दिखाया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच। दर्शकों में भारी उत्साह।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com