Ind vs Aus: बाकी मैचों में BCCI का प्लान पंत की हीरोपंती से न हो जाए चौपट!

पिछला टेस्ट मैच पेशेवर अंदाज में जीतने के बाद बाकी दो मैचों के लिए तैयार BCCI का नया प्लान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रपटों के बाद चौपट हो सकता है।
BCCI का नया प्लान चढ़ सकता है लापरवाही की भेंट।
BCCI का नया प्लान चढ़ सकता है लापरवाही की भेंट। Vinod Joshi
Published on
Updated on
4 min read

हाइलाइट्स –

  • बायो बबल से जुड़ा मामला

  • सीनियर संग जूनियर्स शामिल!

  • पंत के कारण सुरक्षा पर सवाल!

राज एक्सप्रेस। कप्तान अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में पिछला टेस्ट मैच पेशेवर अंदाज में जीतने के बाद सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए तैयार BCCI का नया प्लान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रपटों के सच होने पर चौपट हो सकता है।

टेस्ट सीरीज अब तक –

ऑस्ट्रलिया दौरे पर टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को पहले मैच में हार मिली थी। इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के लिए भारत लौटे तो अजिंक्य रहाणे ने कमान संभाली।

रहाणे ने बतौर कप्तान चार मैचों की सीरीज 1-0 से पिछड़ने के बाद टीम का न केवल बखूबी नेतृत्व किया बल्कि सीरीज 1-1 से बराबर भी कराई।

बीसीसीआई का प्लान –

विश्वसनीय बल्लेबाज रोहित शर्मा अनफिट होने के कारण शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हाल ही मैं फिट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में प्रेक्टिस कर रहे रोहित शर्मा के बारे में रवि शास्त्री ने तीसरे मैच में शामिल होने के बारे में जहां स्पष्ट जवाब नहीं दिया वहीं बीसीसीआई ने ट्विटर पर आगाज किया कि इंजन स्टार्ट हो चुका है।

बतौर उप-कप्तान टीम में शामिल होने की संभावना रखने वाले रोहित शर्मा के बारे में फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि वे सलामी बल्लेबाजी करेंगे अथवा बाद के क्रम में। हालांकि यह जरूर स्पष्ट हो गया है उम्मीद के परे प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा आगे के मैचों में उप-कप्तान नहीं रहेंगे। उनको दूसरे मैच में उप-कप्तान बनाया गया था।

प्लान पर पहले से संकट -

दरअसल बीसीसीआई को आस थी कि रोहित शर्मा बतौर उप-कप्तान जब टीम के साथ जुड़ेंगे तो न केवल बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा बल्कि कप्तान रहाणे को भी विश्वसनीय बल्लेबाज का साथ मिलेगा।

लेकिन इस उम्मीद की खुशी मनाई जाती इस बीच दूसरे टेस्ट में घायल उमेश यादव भी भारत लौट गए। इसके पहले वाले मैच में भी इसी तरह टीम के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिटर्न टिकट कटा था।

बल्लेबाजी की समस्या से जूझ रही टीम के सामने अब गेंदबाजों का संकट सामने होगा। जैसी कि उम्मीद जताई जा रही है कि टीम के साथ जुड़े टी नटराजन को यादव की जगह शामिल किया जा सकता है ताकि गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हो।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में जिस खबर को तरजीह दी जा रही है उससे बीसीसीआई का गणित अगले दो मैचों के लिए उलझ सकता है और टीम इंडिया का संतुलन फिर बिगड़ सकता है।

पढ़ने के लिए शीर्षक पर क्लिक करें।- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ICC ने भारत के साथ ऐसे कर दिया खेल

क्या है मामला –

ऑस्ट्रेलिया मीडिया की खबरों में उल्लेख है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर और जूनियर मैंबर्स ने ऑस्ट्रेलिया में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम मैंबर्स पर इस मामले में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले मेलबर्न में अभ्यास कर रहे कुछ टीम मैंबर्स ने अनिवार्य नियम तोड़े हैं। रिपोर्ट्स में उल्लेख है कि नए साल पर 1 जनवरी को टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी ने बायो-बबल के नियमों की अनदेखी की है।

क्या है नियम? -

दरअसल कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने वाली क्रिकेट खेल से जुड़ी गतिविधियों को बायो-बबल में कराने के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी-ICC) यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के स्पष्ट निर्देश हैं। आईसीसी के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार खिलाड़ी सुरक्षा घेरे से निकल तो सकते हैं लेकिन उनको अन्य लोगों से दूरी अख्तियार करना होगी।

रेस्त्रां में खाना भी अलग खास सुरक्षित व्यवस्था में बैठकर खाना होगा। इसी मामले को आधार बनाकर ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख समाचार माध्यम सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने सवाल पूछे हैं। हेराल्ड का मानना है कि मामला बेहद गंभीर है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) प्रबंधन संबंधित खिलाड़ियों से पूछताछ कर सकता है।

संस्पेरेल्स ग्रीनलैंड्स बॉल, एसजी बॉल, ड्यूक बॉल के बारे में अधिक पढ़ने के लिए शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें – TOUR AUS:भारत का सामना उस ऑस्ट्रेलियाई अचूक अस्त्र से जिसमें कुशल है मेजबान

क्या है पूरा मामला? -

दरअसल मेलबर्न के जिस रेस्त्रां में शर्मा, गिल, शॉ, पंत, सैनी ने लंच किया उसका नजारा एक क्रिकेट फैन ने कैद करके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। परेशानी वीडियो तक की ही नहीं थी बल्कि वीडियो शेयर करने वाले क्रिकेट प्रशंसक नवलदीप सिंह ने एक के बाद लगातार कई ट्वीट्स किए।

बिल चुकाया-गले से लगाया-

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ट्वीट में नवलदीप ने पसंदीदा स्टार्स का बिल चुकाने का जिक्र तो किया ही साथ ही दावा किया कि ऋषभ पंत ने उन्हें (नवलदीप को) गले से लगाया। सोशल मीडिया पर यह बात सामने आने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंडियन क्रिकेटर्स को आड़े हाथ ले लिया।

जांच शुरू -

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीए (CA) यानी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खबरों के आधार पर मामले की जांच शुरू की है। सीए ने इस मामले को बायो-बबल के लिए अनिवार्य नियमों की अवहेलना माना है।

कहा जा रहा है कि सीए मामले में फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दोषी पाए जाने पर खिलाड़ियों पर कार्रवाई हो सकती है साथ ही संबंधित खिलाड़ियों को कोरोना संबंधी अनिवार्य जांच से भी गुजरना पड़ सकता है।

हालांकि यह वीडियो शेयर करने वाले नवलदीप ने सफाई भी दी है कि उन्होंने एक्साइटमेंट में आकर पंत के गले लगने वाली बात शेयर की थी, जो गलती अब उनके गले पड़ गई है और तमाम यूजर्स अब नवलदीप को खरी-खोटी सुना रहे हैं। आप भी पढ़ें -

डिस्क्लेमर आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com