राज एक्सप्रेस। आईपीएल नीलामी (IPL 2020) में अभी कुछ दिनों का वक्त बचा है 19 दिसंबर से होने वाली आईपीएल की नीलामी को पहली बार कोलकाता में रखा गया है। इस नीलामी में किस खिलाड़ी को किस टीम में जगह मिलेगी और कितनी बोली लगेगी, यह सभी जानना चाहते हैं। आईपीएल में इस बार 971 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन फिलहाल 332 खिलाड़ियों को इस नीलामी का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। इस नीलामी में 332 में से केवल 73 खिलाड़ियों को ही किसी टीम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। इस नीलामी में भारत की ओर से 19 कैप्ड खिलाड़ी मौजूद हैं, साथ ही 73 खिलाड़ियों में से 29 विदेशी खिलाड़ी भी इस नीलामी में किसी टीम का हिस्सा बन सकेंगे।
कब होगी आईपीएल 2020 नीलामी की शुरुआत
19 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे नीलामी की शुरुआत की जाएगी, पहले इसे सुबह 10:00 से रखा गया था, लेकिन अब बदल दिया गया है, क्योंकि आयोजक चाहते हैं कि, इसे ज्यादा से ज्यादा दर्शक देख सकें, इसलिए इसे 10:00 बजे के बजाय 2:30 बजे रख दिया गया। यह जानकारी स्टार स्पोर्ट्स द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से एक यूजर को दी गई थी।
इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिल सकती है भारी रकम राशि
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस और वहां के तेजतर्रार गेंदबाज पैट कमिंस को आईपीएल में भारी कीमत में खरीदा जा सकता है।
नीलामी की शुरुआत कुछ इस तरह होगी
नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम सभी आठ फ्रेंचाइजियों के पास भेजे जा चुके हैं। आईपीएल 2020 की नीलामी में पहले सात बल्लेबाजों को रखा गया है, इनमें एरोन फिंच, क्रिस लिन, जेसन रॉय, इयोन मोरगन और रोबिन उथप्पा मौजूद है। अंतिम सूची में 24 नए खिलाड़ियों को रखा गया है, जिनके नामों के बारे में फ्रेंचाइजी टीमों ने गुहार लगाई थी।
नए खिलाड़ियों में केसरिक विलियम्स, ऑस्ट्रेलिया के डेन क्रिस्टियन और लेग स्पिनर एडम जम्पा, बंगलादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम और सारे के 21 वर्षीय बल्लेबाज विल जैक्स भी मौजूद हैं।
अपनी प्रतिभा के आधार पर चुने जाएंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2020 की नीलामी में खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के आधार पर शामिल किया जाएगा। इस नीलामी में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का क्रम इस प्रकार होगा, पहले बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और फिर स्पिनर। नीलामी में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा उसके बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
कुछ बड़े खिलाड़ियों का यह है बेस वैल्यू
आईपीएल 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, डेल स्टेन साथ ही श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने अपना बेस वैल्यू दो करोड़ रुपए रखी है। भारत की ओर से रोबिन उथप्पा ने अपनी बेस वैल्यू डेढ़ करोड़ रखी है, इस लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों में रोबिन उथप्पा की बेस्ड प्राइस सबसे ज्यादा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।