कोरोना वायरस से बचना है तो इस बच्चे के वीडियो को जरूर देखें:सहवाग
राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए एक क्यूट सा बेबी प्यारा सा संदेश दे रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीरेंद्र सहवाग ने यह वीडियो शेयर करते हुए लोगों से अपील की कि वह इस बच्चे की बात को समझें और इसका पालन भी करें।
वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट
वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा कि, जरूरी सूचना यह हम सब के लिए अभी भी बहुत जरूरी बात है, एक बच्चा इस बात को बहुत ही बढ़िया तरीके से समझा रहा है, अब इसकी बात को ध्यान से सुनिए और इसका पालन भी करिए।
वीरेंद्र सहवाग द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक बच्चा आपको कोरोना वायरस से बचने के लिए बहुत जरूरी बातें बता रहा है, जहां कई बड़े लोग लॉकडाउन का ढंग से पालन नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें यह बच्चा बढ़िया सीख दे रहा है। बच्चे ने इस वीडियो में लगातार हाथ धोने की सलाह दी, साथ ही कहा कि हमेशा अपने पास सैनिटाइजर रखें, मार्केट जाते समय मास्क लगाकर ही जाएं और भीड़-भाड़ से भी दूर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस बच्चे ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हुए यह भी कहा कि मोदी जी ने 21 दिन का लॉकडाउन किया है, उसका भी सभी पालन करें। वीरेंद्र सहवाग द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपील की गई थी कि सभी बड़े खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी को लेकर आगे आएं और लोगों को इसके लिए जागरूक करें।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।