राज एक्सप्रेस।भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और टीम के लिए रन मशीन साबित हो रहे विराट कोहली (VIrat Kohli) एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर आ गए हैं। उन्होंने स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है, इससे पहले स्टीव स्मिथ पहली पोजीशन पर थे, लेकिन अब विराट कोहली उन्हें पीछे छोड़ते हुए 928 पॉइंट के साथ नंबर 1 पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की रेटिंग दूसरे पायदान पर है और उनके अंक 923 हैं।
कैसे फिर से पाया विराट कोहली ने ICC Ranking का ताज
विराट कोहली ने बांग्लादेश से हुई सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी, दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बात करें तो, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और अपनी दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए। इसकी वजह से विराट कोहली को फायदा हुआ और वह नंबर एक के पायदान पर आ चुके हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 877 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। जबकि भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 791 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। एडिलेड टेस्ट में 335 रनों की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पांचवे स्थान पर 764 अंकों के साथ मौजूद हैं। भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 759 अंकों के साथ छठवें स्थान पर हैं। अजिंक्य रहाणे के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाने वाले जो रूट 752 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद हैं।
गेंदबाजी में कौन है आगे
अगर गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी कर अपना नाम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के 10 बड़े खिलाड़ियों में दर्ज करवा लिया है। मोहम्मद शमी फिलहाल 771 अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं। जबकि भारतीय टीम के चोटिल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवे स्थान पर हैं और रविचंद्रन अश्विन नौवें स्थान पर पहले की तरह डटे हुए हैं। गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 900 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं उनके बाद साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा दूसरे और वेस्टइंडीज टीम के शानदार गेंदबाज जेसन होल्डर तीसरे स्थान पर हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।