14 टीमों के बीच पुरुष वनडे विश्वकप कराने की तैयारी में आईसीसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अगले सर्कल से 14 टीमों के बीच वनडे विश्वकप कराने की तैयारी में है। फिलहाल इस बात पर बहस जारी है।
14 टीमों के बीच पुरुष वनडे विश्वकप कराने की तैयारी में आईसीसी
14 टीमों के बीच पुरुष वनडे विश्वकप कराने की तैयारी में आईसीसीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अगले सर्कल से 14 टीमों के बीच वनडे विश्वकप कराने की तैयारी में हैं। फिलहाल इस बात पर बहस जारी है कि 16 टीमें की जाएं या नहीं, लेकिन संभावनाएं यही हैं कि आईसीसी निदेशक 14 टीमों के लिए ही सहमत होंगे। इससे पहले 2003, 2011 और 2015 विश्व कप में 14 टीमें शामिल हुईं थीं।

10 टीमों के साथ खेला जाने वाला मौजूदा प्रारूप व्यापक आलोचना का सामना कर रहा है। खासतौर पर इसके सहयोगी सदस्य आलोचना कर रहे हैं जो इस उच्च स्तरीय क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने से वंचित हैं, हालांकि अब इस समस्या को दूर किया जाएगा। पिछले कुछ महीनों से आईसीसी के सदस्य विश्व कप में टीमों की भागीदारी को लेकर समय-समय पर वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विचार-विमर्श कर रहे हैं और कुछ सदस्यों ने अगले आठ सर्कल तक यानी वर्ष 2023 से 2031 तक एक दिवसीय विश्व कप में 14 टीमों के शामिल होने पर आम सहमति बनने की पुष्टि की है।

वर्ष 2007 की तरह 16 टीमों की मांग थी, लेकिन इस प्रस्ताव को अनुमति नहीं मिली है। समझा जाता है कि आईसीसी को इस सर्कल में विश्व कप के प्रारूप को अंतिम रूप देना होगाा, क्योंकि उसे मीडिया अधिकारों के साझेदारों और प्रायोजकों के लिए बाजार में जाना होगा, हालांकि यह सामने आया है कि आईसीसी पहले ही अगले सर्कल को अंतिम रूप देने में पीछे है, जिसकी सबसे बड़ी वजह कोरोना महामारी है। ऐसे में अब वह चाहता है कि इस साल के अंत तक आठ साल का ब्लू प्रिंट तैयार हो जाए। मीडिया अधिकारों को 2022 तक बेचे जाने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com