कोरोना खतरे के बीच इंग्लैंड दौरे के लिए दबाव नहीं बनाएंगे: होल्डर

कप्तान जैसन होल्डर का कहना है कि वह कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए, इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए किसी खिलाड़ी पर दबाव नहीं बनाएंगे।
Jason Holder
Jason HolderSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर का कहना है कि वह कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए संभावित इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए किसी खिलाड़ी पर दबाव नहीं बनाएंगे।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच चार जून से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होनी थी जिसे कोरोना के खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को उम्मीद है कि यह सीरीज जुलाई में कराई जा सकती है।

होल्डर ने कहा, ''सभी खिलाड़ी इसके लिए तैयार होने चाहिए। इस बात की स्पष्टता होनी चाहिए कि जब भी हम इंग्लैंड दौरे पर जाएं तो खिलाड़ियों के लिए वहां सुरक्षित माहौल रहे। मेरे नजरिए से मैं किसी भी खिलाड़ी पर दौरे पर जाने के लिए दबाव नहीं बनाऊंगा।"

उन्होंने कहा, ''हमें क्रिकेट वेस्टइंडीज से इस बात का आश्वासन चाहिए कि जब भी खिलाड़ी इंग्लैंड जाएं वहां वे सुरक्षित रहें। इसमें कोई शक नहीं कि यह ऐसा है जैसे कोई स्वास्थकर्मी पैसे कमाने के लिए अपनी जान पर खेल कर रोज अस्पताल जाए। हम जितनी देर मैदान से दूर रहेंगे हमें उतनी देर के लिए पैसा कमाना होगा।"

होल्डर ने कहा, ''पहली प्राथमिकता सब की सुरक्षा है। हमें यह आश्वसान दिया गया है कि दौरा तब ही किया जाएगा जब सभी खिलाड़ी ईसीबी के सुरक्षित माहौल कराने के उपाय से सहमत होंगे।"

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com