विशिष्ट परिस्थितियों के लिये अभ्यास करता हूं : दिनेश कार्तिक
नागपुर। टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20 Internationals) में भारतीय क्रिकेट टीम के मनोनीत फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 (T20) मैच में भारत के विजयी रन बनाने के बाद कहा है कि वह ऐसी परिस्थितियों के लिये विशिष्ट अभ्यास करते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्षाबाधित दूसरे टी20 (T20) मैच में भारत को 91 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए भारत को आखिरी ओवर में नौ रन की दरकार थी। कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ओवर की पहली दो गेंदों पर ही एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच समाप्त कर दिया और भारत को छह विकेट से जीत दिलायी।
कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शुक्रवार को मैच के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ जब मुझे समय मिलता है तो मैं विशिष्ट परिस्थितियों के लिये अभ्यास करता हूं। विक्रम राठौड़ (बल्लेबाजी कोच) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी अभ्यास करने के मेरे तरीके में और मेरी सहायता करते हैं। मैं बहुत ज्यादा अभ्यास नहीं करता, बल्कि इसे विशिष्ट रखने का प्रयास करता हूं। ” कार्तिक (Dinesh Karthik) के कारनामे से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच को भारत के पक्ष में झुका चुके थे। रोहित (Rohit Sharma) ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये 20 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली थी। ”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।