SRH vs CSK: हैदराबाद की दूसरी जीत, चेन्नई की लगातार दूसरी हार, कमिंस ने दिखाई स्पोर्ट्समैन स्पिरिट

SRH vs CSK में 20 ओवर में चेन्नई की टीम सिर्फ 165 रन बना पाई। हैदराबाद की हाईस्कोरिंग पिच पर कोई भी खिलाड़ी 50 रन नहीं बना सका।
SRH vs CSK
SRH vs CSK: हैदराबाद की दूसरी जीत, चेन्नई की लगातार दूसरी हार, कमिंस ने दिखाई स्पोर्ट्समैन स्पिरिटRE
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • कमिंस की स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की वजह से नॉट आउट रहे जडेजा।

  • CM रेवंत रेड्डी और ब्रह्मानंदम मैच में रहे मौजूद।

IPL, SRH vs CSK: IPL के 18 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के मैदान में हुए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। 20 ओवर में चेन्नई की टीम सिर्फ 165 रन बना पाई। हैदराबाद की हाईस्कोरिंग पिच पर कोई भी खिलाड़ी 50 रन नहीं बना सका। शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों में 45 रन बनाए। हैदराबाद की टीम ने यह स्कोर 19वें ओवर की पहली गेंद में ही चेज कर लिया। 12 गेंदों में 37 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। ऐडन मार्कराम (Aiden Markram) ने भी 36 गेंदों में 50 रन बनाए। इस मैच के कई खास मोमेंट्स रहे-

कमिंस की स्पोर्ट्समैन स्पिरिट

चेन्नई की बल्लेबाजी के 19वें ओवर में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के कारण रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रन आउट होने से बच गए। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की यॉर्कर पर जडेजा ने शॉट खेला और रन लेने बढ़े पर गेंद भुवनेश्वर के हाथों में चली गए। उन्होंने जडेजा को रन आउट करने के लिए गेंद फेंकी पर स्टंप्स के सामने खड़े जडेजा को गेंद लग गई। हैदराबाद ने रन आउट की अपील की अंपायर ने रिप्ले का ईशारा भी कर दिया, पर कमिंस ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हुए अपील वापस ले ली।

मुकेश चौधरी के ओवर में आए 27 रन

चेन्नई की तरफ से मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने अपने पहले और इनिंग के दूसरे ही ओवर में 27 रन दे डाले, जिससे मैच का पूरा मोमेंटम शुरुआत से ही हैदराबाद की तरफ हो गया। इसके बाद उन्होंने मैच में एक भी गेंद नहीं फैंकी।

तेलंगाना के CM मैच देखने पहुंचे

SRH vs CSK मैच में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) भी पहुंचे। मैच के बाद उन्होंने प्रेसेंटेशन में खिलाड़ियों को पुरस्कार भी दिये। उनके अलावा साउथ की फिल्मों के एक्टर ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) और वेंकटेश (Venkatesh) भी मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे थे। 

रेवंत रेड्डी और वेंकटेश  (Revanth Reddy and Venkatesh)
तेलंगाना के CM मैच देखने पहुंचेRE

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com