Hugo Lloris ने अंतरराष्ट्रीय Football को अलविदा कहा
पैरिस। France के कप्तान और गोलकीपर Hugo Lloris ने फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना के हाथों मिली हार के तीन हफ्ते बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है। लोरिस ने फ्रांस के खेल अखबार ल इक्विप के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “मैंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को खत्म करने का फैसला किया है, इस विचार के साथ कि मैं अपना सब कुछ दे चुका हूं। अभी इसकी घोषणा करना बेहद जरूरी है, क्योंकि ढाई महीने बाद यूरोपियन चैंपियनशिप के क्वालीफायर शुरू होंगे।” नवंबर 2008 में उरुग्वे के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में पदार्पण करने वाले लोरिस फ्रांस के लिये सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। फ्रांस ने लोरिस की कप्तानी में फीफा विश्व कप 2018 का खिताब जीता था, जबकि वह अपने देश को यूईएफए यूरो 2016 और विश्व कप 2022 के फाइनल तक ले जा चुके हैं।
लोरिस ने कहा, “मैं वास्तव में विश्व कप के अंत के बाद से इसके बारे में सोच रहा हूं, लेकिन शायद छह महीने से मेरे अंदर कुछ विचार थे, और जो टूर्नामेंट के दौरान बढ़े, जिसने मुझे यह निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। एक समय आता है जब आपको एक तरफ कदम बढ़ाने की जरूरत होती है। मैंने हमेशा कहा है कि फ्रांस की राष्ट्रीय टीम किसी एक व्यक्ति की नहीं है।” उन्होंने कहा, “साढ़े 14 सीज़न के लिये फ्रांस का गोलकीपर होना एक बड़ी बात है, लेकिन यह मानसिक रूप से थका देने वाला भी है और मुझे उम्मीद है कि खुद के लिये कुछ समय निकालने से मैं कुछ और वर्षों तक उच्चतम स्तर पर खेल सकूंगा।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।