कराची। कप्तान बाबर आजम (161) और आगा सलमान (103) के शतकीय प्रहार की मदद से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में मंगलवार को 438 रन बनाये, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बगैर नुकसान के 165 रन बना लिये थे। नेशनल स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय टाम लैथम 78 और डेवान कानवे 82 रन बना कर क्रीज पर डटे थे।
बाबर ने टेस्ट करियर की नौवीं शतकीय पारी में 363 मिनट विकेट पर टिक कर 280 गेंदो का सामना किया और इस दौरान 15 चौके और एक छक्का जमाया। पाकिस्तान की ओर से दूसरे शतकवीर आगा सलमान का करियर का पहला शतक 155 गेंदे खेल कर आया। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (86) ने अपनी टीम को बड़े स्कोर पर ले जाने में महती भूमिका निभाई।
न्यूजीलैंड के अनुभवी टिम साउदी (69 रन पर तीन विकेट) लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि एजाज पटेल, इश सोढी और मिचेल ब्रेसवेल ने आपस में दो दो विकेट बांट लिये। बचा हुआ एक विकेट नील बागनर की झोली में गया। हालांकि पाकिस्तान विशाल स्कोर का दबाव कीवी बल्लेबाजों पर बनाने में असफल रहा। सलामी जोड़ी के तौर पर लैथम और कानवे ने पाकिस्तान के धारदार गेंदबाजी आक्रमण को बौना करते हुये मैदान के चारों ओर आकर्षक शाट लगाये और दिन का खेल बगैर विकेट खोये निकाल दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।