विंडीज की टी20 टीम में होप, हेटमायर की वापसी
हाइलाइट्स :
भारत के खिलाफ वेस्ट इंडीज की टी20 श्रृंखला।
वेस्ट इंडीज ने शिमरन हेटमायर और ओशेन थॉमस को अपनी 15-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया है।
वेस्ट इंडीज की टीम आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चुनी गयी है।
17 अगस्त से कैरिबियन प्रीमियर लीग की शुरुवात।
पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए शाई होप, शिमरन हेटमायर और ओशेन थॉमस को अपनी 15-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया है। मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यानिक कारिया और शेल्डन कॉटरेल को टीम में शामिल करने पर विचार किया गया, लेकिन टीम प्रबंधन थॉमस की "तेज़ गति" और रोस्टन चेज़ एवं अकील होसेन के रूप में दो स्पिनरों से संतुष्ट था।
हेन्स ने थॉमस और होप को शामिल करने पर कहा, "हम थोड़े से एक्स-फैक्टर वाले खिलाड़ी चाहते हैं। थॉमस एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी गति से मैच में फर्क ला सकता है। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे वह बहुत उत्सुक है और वास्तव में पूरी तरह फिट होकर वापस आना चाहता है और फिर से तेज गेंदबाजी करना चाहता है। मैं व्यक्तिगत रूप से सोचता हूं कि हमें कैरेबियाई क्षेत्र में कुछ तेज गेंदबाज ढूंढने की जरूरत है और मुझे लगता है कि ओशेन के साथ शुरुआत की जा सकती है।"
उन्होंने कहा, "ज़ाहिर है, शाई बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका स्तर इतना अच्छा है कि वह तीनों प्रारूपों में वेस्ट इंडीज के लिये खेल सकते हैं। यह टीम अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चुनी गयी है। हम अलग-अलग योजनाओं की ओर देख रहे हैं और सही संयोजन तलाश रहे हैं।" हेन्स ने कहा कि 17 अगस्त से शुरू होने वाली कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में प्रदर्शन के आधार पर कुछ अन्य खिलाड़ियों के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।
इस बीच, लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हेटमायर ने आखिरी बार पिछले साल अगस्त में वेस्ट इंडीज के लिये टी20 मैच खेला था और वह जून में वनडे विश्व कप क्वालीफायर के लिये भी नहीं चुने गये थे। इससे पहले उन्हें फॉर्म और फिटनेस के मुद्दों के कारण सीमित ओवर टीम से बाहर रखा गया था। हेटमायर ने हाल ही में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में उपविजेता सिएटल ओर्कास के लिये दो टी20 मुकाबले खेले। उन्होंने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिये 151.77 की स्ट्राइक रेट और 37.37 की औसत से 299 रन बनाये थे।
होप भी फरवरी 2022 में भारत के विरुद्ध टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के 17 महीने बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी कर रहे हैं। भारत के खिलाफ ये पांच टी20 मैच कैरेबियाई क्षेत्र और अमेरिका में खेले जाएंगे। तीन अगस्त को तरौबा में सीरीज शुरू होने के बाद, प्रोविडेंस छह और आठ अगस्त को दो मैचों की मेजबानी करेगा। इसके बाद दोनों टीमें 12 और 13 अगस्त को आखिरी दो मैचों के लिये फ्लोरिडा के लॉडरहिल के लिये उड़ान भरेंगी।
टी20 श्रृंखला के लिए विंडीज स्क्वाड :
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।