हुड्डा, अक्षर ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
हुड्डा, अक्षर ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचायाSocial Media

हुड्डा, अक्षर ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

भारत ने दीपक हुड्डा (41 नाबाद) और अक्षर पटेल (31 नाबाद) के बीच हुई 68 रन की विस्फोटक साझेदारी के दम पर श्रीलंका के सामने पहले टी20 में मंगलवार को 163 रन का लक्ष्य रखा।
Published on

मुंबई। भारत ने दीपक हुड्डा (41 नाबाद) और अक्षर पटेल (31 नाबाद) के बीच हुई 68 रन की विस्फोटक साझेदारी के दम पर श्रीलंका के सामने पहले टी20 में मंगलवार को 163 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पहले ओवर में 17 रन जोड़े, हालांकि श्रीलंका ने इसके बाद रनगति पर लगाम कसना शुरू कर दी। महीष तीक्षणा ने तीसरे ओवर में शुभमन गिल को आउट कर दिया, जबकि चमिका करुणारत्ने ने तीन ओवर के बाद सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेज दिया।

संजू सैमसन (पांच रन) के आउट होने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला, हालांकि श्रीलंकाई स्पिनरों ने भारत की रनगति आगे नहीं बढ़ने दी। किशन ने 29 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 37 रन बनाये, जबकि पांड्या ने 27 गेंदों पर चार चौकों के साथ 29 रन की पारी खेली।

भारत ने 14 ओवर में केवल 94 रन बनाकर पांच विकेट गंवा दिये, जिसके बाद हुड्डा और अक्षर ने अर्द्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संकट से निकाल लिया। हुड्डा ने 23 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों के साथ 41 रन बनाये, जबकि अक्षर ने 20 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 31 रन का योगदान दिया। दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने आखिरी पांच ओवरों में 61 रन जोड़ते हुए 20 ओवर में 162/5 के स्कोर पर पारी समाप्त की।

श्रीलंका के लिये वानिंदू हसरंगा ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि महीष तीक्षणा ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दिलशन मदुशंका, करुणारत्ने और धनन्जय डी सिल्वा को भी एक-एक सफलता हासिल हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com