Hockey : कोरिया पहली बार बना एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन
ढाका। पहली बार फाइनल खेल रहे दक्षिण कोरिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए एशियाई खेलों के विजेता जापान को बुधवार को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। कोरिया की टीम ने मुकाबले में बढ़त बनाई, लेकिन अगले दो क्वार्टर में वह तीन गोल खा कर 1-3 से पिछड़ गई। कोरिया ने वापसी करते हुए अंतिम क्वार्टर में दो गोल दागे और स्कोर अंतिम मिनट में 3-3 से बराबर कर दिया। कोरिया ने अपना आखिरी गोल मैच के अंतिम मिनट में दागा। मैच फिर फैसले के लिए पेनल्टी शूटआउट में चला गया। शूटआउट में कोरिया की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और 4-2 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। कोरिया का इससे पहले टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में चौथा स्थान रहा था।
दोनों ही देशों के बीच मुकाबले में शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। पिछले संस्करण के संयुक्त विजेता पाकिस्तान को 6-5 से हरा कर पहली बार फाइनल में पहुंची कोरियाई टीम ने मैच के आठवें मिनट में गोल करके 1-0 की बढ़त ले ली। जियोंग जुनवो ने शानदार फील्ड गोल दाग कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। कोरिया ने अपने डिफेंस को भी मजबूत रखा। इसी के साथ पहला क्वार्टर 1-0 के स्कोर पर समाप्त हुआ।
दूसरे क्वार्टर में जापान ने पलटवार किया। ली हायसियंग ने 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर को 1-1 कर दिया। जापान यहीं नहीं रुका और दूसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले 29वें मिनट में एक और गोल दाग कर 2-1 की बढ़त ले ली। जापान ने इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भी लय बरकरार रखी और 38वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और 3-1 की बढ़त ले ली। मैच के 55वें मिनट में कोरिया के जोंग्रयुन जांग ने पेनल्टी कॉर्नर पर टीम का दूसरा गोल दागा और फिर आखिरी मिनट में मिले एक और पेनल्टी कॉर्नर पर 3-3 की बराबरी करने वाला गोल दाग दिया। मैच इसी स्कोर पर समाप्त हुआ और विजेता घोषित करने के लिए शूटआउट का सहारा लिया गया, जहां कोरिया ने बाजी मार ली। कोरिया ने शूटआउट में चार गोल दागे, जबकि जापानी टीम दो गोल ही कर सकी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।