Hockey : भारत ने महिला एशिया कप में मलेशिया को 9-0 से पीटा
Hockey : भारत ने महिला एशिया कप में मलेशिया को 9-0 से पीटाSocial Media

Hockey : भारत ने महिला एशिया कप में मलेशिया को 9-0 से पीटा

भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप में अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए मलेशिया को 9-0 के बड़े अंतर से पीट दिया।
Published on

मस्कट। भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप में अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए मलेशिया को 9-0 के बड़े अंतर से पीट दिया। जीत के बाद मुख्य कोच जेनेके शोपमैन ने शनिवार को कहा कि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मलेशिया पर दबाव बनाए रखा और शानदार जीत हासिल की।

सविता की अगुवाई में गत चैंपियन टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया (8वें, 34वें मिनट), दीप ग्रेस एक्का (10), नवनीत कौर (15, 27), लालरेम्सियामी (38), मोनिका (40) और शर्मिला (46, 59) ने गोल किए और प्रचंड जीत दर्ज की। शोपमैन ने कहा हम अंत में एक मैच खेलने के लिए उत्साहित थे, लेकिन शुरुआत में थोड़ा बेचैन थे। हम अपनी गति खोजने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन 5 मिनट के बाद मुझे लगता है कि हमने बहुत सारे मूवमेंट किए और दबाव बनाकर अपना खेल खेलना शुरू कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप अच्छे आक्रमण के अवसर और गोल मिले।

पूल ए के अपने दूसरे मैच में भारत एशियाई खेलों के चैंपियन जापान से भिड़ेगा, जिसने 23 जनवरी को अपने पहले मैच में सिंगापुर को 6-0 से हराया था। शोपमैन ने कहा, यह एक अच्छा गेम होगा। जापान भी एक अनुभवी टीम लेकर आया है। इसलिए हम उनके साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हम अपनी ताकत का उपयोग करके अपने खेल को अंजाम दे सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com