वानखेड़े की उछाल से तालमेल बिठाना होगा : हेदर नाइट
वानखेड़े की उछाल से तालमेल बिठाना होगा : हेदर नाइटSocial Media

वानखेड़े की उछाल से तालमेल बिठाना होगा : हेदर नाइट

इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट ने कहा उनकी टीम को वानखेड़े स्टेडियम में मिलने वाले उछाल से जल्द तालमेल बिठाना होगा।
Published on

हाइलाइट्स :

  • टी-20 सीरीज 2023।

  • महिला क्रिकेट।

  • भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला।

  • हेदर नाइट ने कहा वानखेड़े स्टेडियम में मिलने वाले उछाल से तालमेल बिठाना होगा।

मुम्बई। इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट ने कहा उनकी टीम को वानखेड़े स्टेडियम में मिलने वाले उछाल से जल्द तालमेल बिठाना होगा। बुधवार को वानखेड़े में शुरु होने वाले पहले टी-20 में ऑफ स्पिनर चार्ली डीन का खेलना संदिग्‍ध है। इंडिया ए के खिलाफ तीन टी -20 मैचों की सीरीज़ के दौरान इंग्‍लैंड ए कैंप में कई खिलाड़‍ियों के पेट खराब हुए थे और अब डीन भी इसका शिकार हो गई हैं।

मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट ने कहा, “चार्ली डीन का भी पेट खराब हुआ है और उनको ठीक होने समय लगेगा। उसके मैच में खेलने पर संदेह है। हमने कड़ा क्‍वारंटाइन समय बिताया है और हम देखेंगे कि वह कैसे प्रगति करती हैं।” डीन, बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्‍लेस्‍टन और लेग स्पिनर साराह ग्‍लेन के साथ पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर ऐलिस कैप्‍सी इंग्‍लैंड के स्पिन के विकल्‍प हैं। एक्‍लेस्‍टन भी सर्जरी के बाद वापसी हो रही हैं। उन्‍हें महिला हंड्रेड मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी। और वह महिला बिग बैश लीग में तथा श्रीलंका के खिलाफ सफद गेंद श्रृंखला में भी वह नहीं खेल पाई थीं।

भारत में आने से पहले एक्‍लेस्‍टन ओमान में लगे इंग्‍लैंड के दो सप्‍ताह के कैंप का हिस्‍सा थीं। नाइट का मानना है कि एक्‍लेस्‍टन में काफी सुधार हुआ है। नाइट ने कहा, “वह अच्‍छा कर रही हैं और वह गेंदबाजी पर लौट आई हैं। गेंदबाजी में कोई समस्‍या नहीं होगी। क्षेत्ररक्षण में हो सकता है कि थोड़ी नर्वस रहें क्‍योंकि मेरे साथ भी ऐसा पहले कई बार हुआ है। जैसे मैच शुरू होगा सोफी इससे बाहर आ जानी चाहिए। वह प्रशिक्षण में अच्‍छा कर रही हैं। उन्‍होंने क्षेत्ररक्षण किया छलांग लगाई। हम उन पर नजर बनाए रखेंगे, वह हमारी अहम खिलाड़ी हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com