हेड और स्मिथ चमके, आस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 339 रन
हेड और स्मिथ चमके, आस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 339 रनSocial Media

हेड और स्मिथ चमके, आस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 339 रन

ट्रेविस हेड और स्टीवन स्मिथ के महत्वपूर्ण भागीदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 339 रन बना कर मजबूत शुरूआत की।
Published on

लंदन। ट्रेविस हेड (77) और स्टीवन स्मिथ (85 नाबाद) के बीच चौथे विकेट के लिए 118 रनों की महत्वपूर्ण भागीदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 339 रन बना कर मजबूत शुरूआत की। ऐतिहासिक लार्डस के मैदान पर इंग्लैंड ने टास जीत कर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया। डेविड वार्नर (66) और उस्मान ख्वाजा (17) ने पारी की शुरूआत की। इस बीच वर्षा ने भी मैच में व्यवधान डाला। जोस टोंग ने ख्वाजा को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया जब टीम का स्कोर 73 रन था जबकि चार ओवर बाद ही वार्नर भी जोस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। हालांकि बाद में क्रीज पर आये मार्नस लाबुशेन (47) ने स्मिथ के साथ पहली शतकीय साझीदारी निभायी मगर वे अर्धशतक से महज तीन रन दूर रह कर ओली राबिंसन की गेद पर विकेट के पीछे लपके गये।

पारी के 75वें ओवर में इंग्लैंड के पार्ट टाइम स्पिनर जो रूट ने खतरनाक साबित हो रहे ट्रेविस हेड को स्टांप कराया। रूट की ललचाती हुयी गेंद को क्रीज के बाहर आकर मारने के प्रयास में हेड चूके और विकेटकीपर ब्रेस्टो ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर कैमरून ग्रीन (0) रूट का दूसरा शिकार बने। कैमरून के आउट होने के बाद क्रीज पर आये एलेक्स कैरी (11 नाबाद) ने स्मिथ के साथ संयम का परिचय देते हुये दिन का बचा हुआ समय निकाल दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com