कोरोना के कारण भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए हसरंगा

श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा कोरोना संक्रमित होने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।
कोरोना के कारण भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए हसरंगा
कोरोना के कारण भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए हसरंगाSocial Media
Published on
2 min read

कोलम्बो। श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा कोरोना संक्रमित होने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। हसरंगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए मेलबोर्न में थे। वह अभी वहीं हैं और भारत आने वाले दल का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

आईसीसी की टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज गेंदबाज हसरंगा 15 फऱवरी को ही कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम तीन मैच नहीं खेल पाए। हालांकि उम्मीद थी कि वह भारत के खिलाफ सीरीज से पहले निगेटिव हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्रिकइंफ़ो को पता चला है कि हसरंगा का रैपिड एंटीजन टेस्ट तो निगेटिव आया है, लेकिन आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव है। इसका मतलब है कि वह ऑस्ट्रेलिया तो छोड़ सकते हैं, लेकिन भारत में बिना निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के नहीं आ सकते हैं।

श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल विभाग के प्रमुख अर्जुन डिसिल्वा के अनुसार, हसरंगा ने सात दिन का आइसोलेशन पूरा कर लिया है। हम लोग उनका रोज आरटीपीसीआर टेस्ट कर रहे हैं। जब भी वह निगेटिव आएंगे, वह भारत के लिए उड़ान भर सकेंगे। ऐसा कल भी हो सकता है। इसके बाद टीम डॉक्टर और टीम फिजियो को निर्णय लेना है कि क्या वह दौरे के किसी भी मैच में खेल पाएंगे या नहीं।

श्रीलंका को भारत में 24, 26 और 27 फऱवरी को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद उन्हें दो टेस्ट मैच खेलने हैं। हसरंगा को टेस्ट सीरीज के बाद भी भारत में ही रुकना है और वह इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का ट्रेनिंग कैंप ज्वाइन करेंगे। आरसीबी ने इस साल की बड़ी नीलामी में हसरंगा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com